ब्रेकिंग न्यूज़

‘घर से दो-दो मुट्ठी चावल लेकर ऑफिस आएं’ सरकारी अधिकारी ने कर्मियों को क्यों दिया ऐसा आदेश? ‘घर से दो-दो मुट्ठी चावल लेकर ऑफिस आएं’ सरकारी अधिकारी ने कर्मियों को क्यों दिया ऐसा आदेश? BIHAR: बच्चों में बढ़ रही टाइप-2 डायबिटीज की चिंता, स्कूलों में 'शुगर बोर्ड' लगाने का CBSE ने दिया निर्देश Bihar News: तेज रफ्तार वैन ने सड़क पार कर रहे शख्स को उड़ाया, मौत से नाराज लोगों ने किया भारी बवाल Bihar News: तेज रफ्तार वैन ने सड़क पार कर रहे शख्स को उड़ाया, मौत से नाराज लोगों ने किया भारी बवाल Success Story: चंबल के डाकू के पोते ने कर दिया कमाल, पहले IIT पास की; अब बना IAS अधिकारी Bihar Crime News: बिहार में वार्ड पार्षद ससुर की शर्मनाक करतूत, अश्लील वीडियो दिखाकर बहू के साथ जबरन किया गंदा काम; थाने पहुंचा मामला Bael juice side in summer: बेल का शरबत पीने से पहले जरूर जान लें ये 4 बातें, नहीं तो हो सकता है नुकसान? CM नीतीश ने 'करप्शन' को लेकर 'खनन-परिवहन' का भी नाम लिया...आखिर क्यों ? यहां 'भ्रष्टाचार' पर पर्दा डालने की होती है कोशिश, दो उदाहरण से खेल को समझिए... Life Style: गर्मी बढ़ने के साथ ही बढ़ी डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या, बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

कोरोना संकट के बीच पटना नगर निगम की मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, 15 दिनों में करानी होगी वोटिंग, महापौर की कुर्सी खतरे में

1st Bihar Published by: Updated Fri, 17 Jul 2020 09:19:10 PM IST

कोरोना संकट के बीच पटना नगर निगम की मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, 15 दिनों में करानी होगी वोटिंग, महापौर की कुर्सी खतरे में

- फ़ोटो

PATNA : पटना में लगातार गहराते जा रहे कोरोना संकट के बीच मेयर सीता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. पटना नगर निगम के 41 पार्षदों ने मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. पार्षदों ने मेयर के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाये हैं.


मेयर पर गंभीर आरोप, 15 दिनों में करानी होगी वोटिंग
पटना नगर निगम के 41 पार्षदों ने मेयर सीता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. अविश्वास प्रस्ताव में मेयर के खिलाफ 10 गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इनमें भ्रष्टाचार से लेकर दूसरे आरोप लगाये गये हैं. सरकारी नियमों के मुताबिक मेयर के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन पर नगर निगम प्रशासन को सात दिनों में फैसला लेना होगा. इसके बाद निगम प्रशासन को 15 दिनों के भीतर अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने के लिए बैठक बुलाना होगा. गंभीर बात ये है कि पटना कोरोना के गंभीर संकट से जूझ रहा है. पटना नगर निगम के भी कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. ऐसे में मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए काफी मशक्कत करनी होगी.




एक साल के बाद फिर से अविश्वास प्रस्ताव
बिहार सरकार के खिलाफ किसी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के एक साल बाद ही फिर से ऐसा प्रस्ताव लाया जा सकता है. इसी नियम के कारण पिछले अविश्वास प्रस्ताव के एक साल पूरा होते ही मेयर के खिलाफ दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. इससे पहले पिछले साल 29 जून को मेयर सीता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. इस प्रस्ताव पर तीन जुलाई को वोटिंग हुई थी और मेयर ने बडे आराम से अपनी कुर्सी बचा ली थी.


सेटिंग से बची थी पिछले दफे कुर्सी
हालांकि  पिछली बार लाये अविश्वास प्रस्ताव को मेयर की ही सेटिंग बताया गया था. दरअसल किसी मेयर के चुने जाने के दो साल बाद उस के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है. विरोधी गुट की ऱणनीति को नाकाम करने के लिए मेयर समर्थक पार्षदों ने ही अविश्वास प्रस्ताव दे दिया था. पिछले दफे के प्रस्ताव पर सिर्फ 26 पार्षदों के हस्ताक्षर थे. दिलचस्प बात ये थी कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग के लिए जब नगर निगम की बैठक हुई तो महज 44 पार्षद बैठक में पहुंचे और इसमें से 12 ने ही वोटिंग में भाग लिया. इसमें से सिर्फ दो ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में और 10 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में वोट डाला था. मेयर समर्थक खेमा अपनी रणनीति से कुर्सी बचाने में कामयाब रहा था.


इस बार मेयर को हटाने की पूरी तैयारी
इस दफे मेयर विरोधी खेमे में पूरी रणनीति के साथ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. पहले मेयर समर्थक माने जाने वाले कई पार्षदों ने भी इस दफे अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये हैं. चर्चा ये है कि मेयर समर्थक पार्षदों में बडी सेंधमारी हो गयी है. लिहाजा कुर्सी बचा पाना मुश्किल होगा. हालांकि मेयर खेमा अभी भी ये दावा कर रहा है कि जब वोटिंग होगी तो अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले कई पार्षद पाला बदल लेंगे.