ब्रेकिंग न्यूज़

BJP Candidates : बीजेपी ने तीन उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, एक मुस्लिम कैंडिडेट के नाम का हुआ एलान Bihar News: मवेशी के लिए चारा लेने जा रहे ग्रामीण की नदी में डूबने से मौत; पलटी नाव तो गई जान; मातम का माहौल Vande Bharat Express : पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पर फिर पथराव, यात्रियों में दहशत; जानिए क्या थी वजह Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बाजारों में नहीं दिखेगी भीड़, आ गया सरकारी आदेश; जानिए क्या है मामला Bihar News: हथियारबंद बदमाशों ने बैंककर्मी से पांच लाख रुपये लूटे, चार लूटेरे फरार Bihar Assembly Elections : बिहार में इस दिन बंद रहेंगे इस जिले के स्कूल- कॉलेज, यहां देखें पूरी लिस्ट Bihar News: नदी में कपड़ा धोने गई तीन बहनों की डूबने से मौत, गांव में मातम Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर BJP के केंद्रीय नेताओं की रैलियों का शेड्यूल तय ! नामांकन से पहले प्रचार जोरों पर Bihar Assembly Election 2025 : महागठबंधन में आया भूचाल ! कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली तलब, लालू -तेजस्वी के साथ इस वजह से नहीं बन रही बात; क्या इस तरह का फैसला ले सकती है कांग्रेस Railway Employee Festival: 'मेरे पिया घर नहीं आए ...', रेलवे ड्राइवर को नहीं मिली छुट्टी तो वाइफ ने कर दिया यह अनोखा काम; जोनल ऑफिस में भी होने लगी चर्चा

कोरोना से फेमस भोजपुरी गीतकार की मौत, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

1st Bihar Published by: Updated Mon, 19 Apr 2021 09:21:27 PM IST

कोरोना से फेमस भोजपुरी गीतकार की मौत, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

- फ़ोटो

BETTIAH : बिहार में बेकाबू कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. उस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कोरोना से भोजपुरी के एक फेमस सिंगर की मौत हो गई है. भोजपुरी लोकगायक की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. भोजपुरी कलाकार सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे है. 


बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर के रहने वाले भोजपुरी कलाकार और सिंगर श्याम देहाती की मौत हो गई है. श्याम देहाती इंडस्टी में काफी फेमस संगीतकार और गीतकार थे. उनेक जाने के बाद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम का माहौल है. बताया जा रहा है कि संगीतकार श्याम देहाती कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हुए थे. उनके निधन पर खेसारी लाल यादव, निरहुआ और पवन सिंह जैसे बड़े सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है.


खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर श्याम देहाती को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि "हम सभी के लाख कोशिश के बावजूद हमारा भाई श्याम देहाती अब नहीं रहा. ये मैसेज हमसे शेयर नहीं किया जा रहा। मन बहुत भारी हो गया है. भाई आप इस दुनिया में नहीं है लेकिन आपकी लिखी हर वो गीत हम सभी के बीच आपके होने का एहसास दिलाएगी. भगवान आपके पवित्र आत्मा को शांति दे."


उधर खेसारी लाल यादव के अलावा अंजना सिंह ने इंस्टाग्राम पर श्याम देहाती को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि "बहुत दुःख हुआ है सुन कर अब श्याम देहाती जी हमारे बीच नहीं रहे. ईश्वर उनके परिवार को ये दुःख सहने की शक्ति दे. ॐ शान्ति शान्ति शान्ति."


आपको बता दें कि बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 7487 नए मरीज सामने आये हैं. जबकि 41 लोगों की मौत हो गई है. जिसके कारण लोगों में हड़कंप मच गया है. हर दिन की तरह सोमवार को भी राजधानी पटना में सर्वाधिक 2672 संक्रमित लोग मिले हैं. 


बताया जा रहा है कि गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भी संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में औरंगाबाद में 200, बेगूसराय में 255, भागलपुर में 314 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.



इसके अलावा भोजपुर में 110, बक्सर में 79, पूर्वी चंपारण में 162, गया में 261, गोपालगंज में 98, जमुई में 12, जहानाबाद में 177, लखीसराय में 70, मधेपुरा में 65, मधुबनी में 88, मुंगेर में 349, मुजफ्फरपुर 389, नालंदा में 178, नवादा में 136, पूर्णिया में 149, रोहतास में 96, सहरसा में 159, समस्तीपुर में 217, सारण में 243, शेखपुरा में 45, सीवान में 159, वैशाली में 96 और पश्चिम चंपारण में 176 नए मामले सामने आये हैं.




कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने चिंता व्यक्त की है. उधर राजधानी पटना के दो बड़े अस्पतालों PMCH और NMCH में बेड फुल हो गया है. सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 7487 नए मरीज सामने आये हैं. जबकि 41 लोगों की मौत हुई है. विभाग ने बताया कि कुल 83 हजार 361 लोगों की जांच हुई है, जिनमें ये पॉजिटिव आये हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 49 हजार 527 हो गई है. अबतक कुल 2 लाख 80 हजार 286 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके कारण कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 84.52 % हो गया है.


बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में पटना के पीएमसीएच में 6 और एमएमसीएच में 8 मरीजों की जान गई है. पीएमसीएच में पटना के 4, भोजपुर के एक और लखीसराय एक मरीज की मौत हुई है. जबकि एमएमसीएच में पटना के 7 और जहानाबाद के एक मरीज ने दम तोड़ा है. जानकारी मिली है कि दोनों अस्पतालों में बेड फुल हैं. ऑक्सीजन की किल्लत अभी भी बनी हुई है. हालांकि सरकार का दावा है कि बिहार के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं है.