PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रधान मंत्री का खुल कर साथ दिया है।कोरोना के खिलाफ जंग में ने पीएम मोदी के साथ कूद पड़े हैं। उन्होनें अपने ट्वीटर अकाउंट से संदेश लिख वीडियो शेयर किया है कि और कहा है कि हम सब प्रधानमंत्री जी के साथ हैं। उन्होनें कहा कि कोरोना संकट के बीच जहां बड़े-बड़े देश परेशान है इस बीच पीएम मोदी ने जो मजबूती दिखायी है वो सराहनीय है। उन्होनें कोरोना को खत्म करने के लिए जहां सभी आवश्यक कदम उठाए हैं वहीं बीच-बीच में देशवासियों का मनोबल भी ऊंचा करने में जुटे हैं।
चिराग पासवान ने ट्वीटर पर लिखा है कि आप सब से आग्रह है की आगामी 5 अप्रैल को आप सभी रात 9 बजे अपने घरों के छत पर या घर के दरवाज़े के सामने या बालकनी से रोशनी दिखा कर एक जुटता दिखाए। ताकि कोरोना वायरस को हराया जा सके और प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी को भरोसा दिलाए की हम सब भारतवासी इस मुहिम में उनके साथ हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वीडियो संदेश में देश की जनता से अपील की है कि वो 5 अप्रैल को रात को 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइटें बंद करके घर के दरवाज़े पर या बालकनी में मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल फ़्लैशलाइट जलाएं।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महामारी के दौरान निरंतर प्रकाश की ओर जाना है, सबसे ज़्यादा प्रभावित ग़रीबों को निराशा से आशा की ओर ले जाना है।
पीएम ने कहा है कि इस संकट से अंधकार और अनिश्चितता जो पैदा हुई है उससे उजाले की ओर बढ़ना है। इसे पराजित करने के लिए प्रकाश के तेज को चारों दिशाओं में फैलाना है इसलिए इस रविवार को 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है। उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल को 130 करोड़ देशवासियों के संकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे मैं आप सबके नौ मिनट चाहता हूं। 5 अप्रैल को घर की लाइटें बंद करके दरवाज़े या बालकनी पर खड़े होकर मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल फ़्लैशलाइट 9 मिनट तक ज़रूर जलाएं।