करंट लगने से युवक की मौत, बिजली विभाग पर लगा लापरवाही का आरोप; मुआवजे की मांग

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 10 Aug 2024 12:51:21 PM IST

करंट लगने से युवक की मौत, बिजली विभाग पर लगा लापरवाही का आरोप; मुआवजे की मांग

- फ़ोटो

AURANGABAD : बिहार के औरंगाबाद से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है। यहां करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी है। इस घटना के बाद इलाके में अफ़रातफ़री का माहौल कायम हो गया है। घटना की सूचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल कायम हो गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार जिले में विद्युत करंट की चपेट में आने 45 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई है। मामला फेसर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव का है। मृतक की पहचान आलमपुर गांव निवासी टप्पू सिंह के रूप में की गई है।  घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल आसपास के लोग भी मृतक के घर के पास जमावड़ा लगाए हुए हैं.


परिजनों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि युवक आज घर से शौच के लिए बधार की ओर गया हुआ था, इसी क्रम में वह विद्युत की चपेट में आ गया जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई।  घटना की सूचना आसपास के लोगों द्वारा परिजनों को दिया गया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी फेसर थाना की पुलिस को दी गई। 


उधर, सूचना मिलते ही फेसर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोगों ने  बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। युवक मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों ने आश्रितों के लिए उचित मुआवजे की मांग की है। ताकि परिवार को कुछ सहारा हो सके।