BPSC पेपर लीक मामला: DSP रंजीत रजक को मिली बड़ी राहत मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में एल्युमिनी मीट का आयोजन, पूर्व छात्रों ने छात्र जीवन को किया याद Bihar Crime News: पत्नी को चूहे मारने वाली दवा खिला मारना चाहता था शख्स, पिछले 4 साल से दूसरी महिला के साथ हैं नाजायज संबंध नीतीश कुमार बिहार में नागरिक आजादी के प्रतीक, आज भी राजद नेताओं- कार्यकर्ताओं के संस्कार में रत्ती भर भी बदलाव नहीं आया- JDU Bihar Teacher News: बांका में दो शिक्षिकाओं की फर्जी हाजिरी का खुलासा, जिले से बाहर रहकर बनाती थी अटेंडेंस Bihar News: बिहार में मखाना किसानों के लिए बड़ी सौगात, सरकार देगी सीधा ऋण; जानिए... Sudha milk price hike : सुधा दूध हुआ महंगा: 22 मई से बढ़े दाम, जानें नई कीमतें CHAPRA: प्रशांत किशोर की पहल का असर: जेपी के पैतृक घर में बहाल हुई बिजली और शुरू हुई पानी की आपूर्ति Bihar News: आरा में आवारा कुत्ते का 2 मासूमों पर हमला, बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर हालत में PMCH रेफर Yashwant Sinha : यशवंत सिन्हा ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए लगाये गंभीर आरोप...पहलगाम आतंकी हमले पर उठाये सवाल ?
1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Tue, 27 Jul 2021 06:33:33 PM IST
- फ़ोटो
PATNA CITY: इस वक्त की बड़ी खबर पटना सिटी से आ रही है जहां करंट लगने से दो लोगों की मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। घटना से आक्रोशित लोगों ने जीरो माइल फोरलेन पर आगजनी कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया और घंटों प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। आक्रोशित लोगों ने बिजली से परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत कराने और यातायात बहाल कराने में जुटी है।
घटना पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के आईओसी कॉलोनी की है। इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि गृह स्वामी पिता और पुत्र घर बनाने के लिए भट्ठा से ईंट लाने गये थे। ट्रैक्टर से ईंट लेकर वे घर की ओर आ रहे थे। इस दौरान दोनों ट्रैक्टर पर बैठे हुए थे। तभी ईटों से लदा ट्रैक्टर एक गड्ढे में पलट गया। जिसके बाद बिजली के तार के संपर्क में आ गया।
जिससे पूरे ट्रैक्टर में करंट आने से दोनों बुरी तरह से झुलस गये। आनन-फानन में स्थानीय लोग दोनों को लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचे जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी। मृतक की पहचान नालंदा निवासी 50 वर्षीय पिता मुन्नी लाल और 28 वर्षीय पुत्र जीतेंद्र राउत के रूप में हुई है। जो आईओसी कॉलोनी में अपना नया मकान बना रहे थे। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वही स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोग घटना का कारण बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे हैं। घटना से गुस्साएं लोगों ने जीरो माइल फोरलेन के पास जमकर हंगामा मचाया। लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
परिजनों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पिता और पुत्र काल के गाल में समा गए है। बिजली विभाग अपनी गलती मानने के बजाए मृतक व्यक्ति पर ही लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और मुआवजा देने के बजाए पीड़ित परिजनों को धमका रहे है। जबकि थाने में बिजली विभाग के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
गौरतलब है कि पिता और पुत्र ट्रैक्टर पर बैठ कर ईट ला रहे थे उसी दौरान ईंट लदा ट्रैक्टर के गड्ढे में पलट गया और सड़क किनारे बिजली की लटकती तार में सट गया। जिससे पूरे ट्रैक्टर में करंट आ गई और ट्रैक्टर पर बैठे पिता और पुत्र दोनो करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनो को करंट की जकड़न से छुड़ाया और निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
वही घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने दोनों की पहचान नालंदा जिला के रहने वाले 50 वर्षीय पिता मुन्नी लाल और दूसरा 28 वर्षीय पुत्र जितेंद्र राउत के रूप में की है। जो आईओसी कालोनी में अपना नया मकान बना रहे थे। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। वही स्थानीय लोगो में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है और घटना का कारण बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे हैं।