बिहार : साइबर अपराधियों ने की 1.40 करोड़ की ठगी, पुलिस ने 2 ठगों को दबोचा

1st Bihar Published by: Updated Sat, 10 Jul 2021 09:26:55 AM IST

बिहार : साइबर अपराधियों ने की 1.40 करोड़ की ठगी, पुलिस ने 2 ठगों को दबोचा

- फ़ोटो

NALANDA : बिहार में इन दिनों साइबर अपराधी काफी ज्यादा सक्रिय हो गए हैं. पुलिस ने 1.40 करोड़ की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.


दरअसल हरियाणा के एक व्यक्ति से 1.40 करोड़ की ठगी करने वालों को स्थानीय पुलिस की मदद से हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर कतरडीह गांव निवासी सुनील सिंह के घर में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान सुनील सिंह के बेटे विकास कुमार और निवास कुमार को ठगी में प्रयोग किए जाने वाले एक लैपटॉप, दो मोबाइल, एक एटीएम कार्ड और एक पर्स के साथ गिरफ्तार किया गया.


हरियाणा के एक व्यक्ति से 1 करोड़ 40 लाख रुपये की ठगी की गई है. इसको लेकर हरियाणा कतरीसराय थाना पहुंची और थाना अध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह के सहयोग से ठगों के घरों में छापेमारी की और छापेमारी के दौरान दो साइबर ठग को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए ठगों को हरियाणा पुलिस अपने साथ ले गई है.