1st Bihar Published by: Updated Sun, 15 May 2022 05:23:47 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: अजय डैम में नहाने के दौरान तीन बच्चे गहरे पानी में समां गये। जिसमें डूबने से तीनों की मौत हो गयी। तीनों बच्चे रिश्ते में ममेरे और फुफेरे भाई थे। दो बांका के कटोरिया के रजवाड़ा गांव के रहने वाले थे। जबकि तीसरा चकाई के गम्हरिया गांव का रहने वाला था।
मृतक की पहचान 17 वर्षीय प्रिंस कुमार, 12 वर्षीय शिवम कुमार और 10 वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में हुई है। एक साथ तीन बच्चों की मौत से इलाके में कोहराम मचा हुआ है। घटना चकाई थाना क्षेत्र के रामधाडीह गांव स्थित अजय डैम की है।
घटना की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ अजय डैम के पास उमड़ पड़ी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तीनों बच्चों के शव को डैम से बाहर निकाला। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। एक साथ तीन बच्चों के डैम में डूबने से हुई मौत से इलाके में मातम का माहौल है।