1st Bihar Published by: Updated Sat, 11 Sep 2021 09:48:47 AM IST
- फ़ोटो
DESK : दारोगा के फ्लैट में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
घटना ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के लोटस पार्क सोसाइटी की है. जानकारी के मुताबिक, इस सोसाइटी में सब इंस्पेक्टर रामचंद्र का एक फ्लैट है. रामचंद्र को हाल ही में थाना परिसर में ही एक मकान अलॉट हो गया था जिसके चलते उनका यह फ्लैट खाली रहता था. दो दिन पहले ही इस फ्लैट में रामचंद्र का एक परिचित पवन नाम का शख्स रहने के लिए आया था. पवन का भाई लगातार उसे फोन कर रहा था लेकिन पवन फोन नहीं उठा रहा था.
पवन का भाई फोन रिसीव नहीं होने पर सीधे फ्लैट पहुंचा तो वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गए. फ्लैट में पवन की लाश पड़ी थी. उसके सिर से खून बह रहा था. शव के पास ही एक तमंचा भी पड़ा हुआ था. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.
मृतक पवन के भाई विनोद ने उसके दोस्त दीपू, रविंद्र उर्फ भूरा, कुलदीप और मोनू के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सभी आरोपी फरार बताए जाते हैं.