1st Bihar Published by: Updated Fri, 12 Jun 2020 08:05:49 AM IST
- फ़ोटो
RANCHI: फेमस तीरंदाज और पद्मश्री दीपिका कुमारीओलिंपियन अतानु दास के साथ 30 जून को शादी करने वाली थी, लेकिन प्रशासन ने गेस्ट हाउस की बुकिंग रद्द कर दी है. प्रशासन ने कोरोना महामारी को हवाला दिया है. प्रशासन के फैसले से परिजन गुस्से में हैं.
परिजनों को भेजा नोटिस
शादी समारोह रांची के डोरंडा स्थित खुखरी गेस्ट हाउस में होना है. लेकिन रांची जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए खुखरी गेस्ट हाउस की बुकिंग रद्द कर दी है. इसका नोटिस भी जिला प्रशासन ने परिजनों को भेज दी, लेकिन परिजनों ने लेने से इंकार कर दिया है.
परिजनों ने कहा-कार्ड बंट चुका है, जगह बदलना संभव नहीं
बुकिंग रद्द होने पर परिजनों में प्रशासन के प्रति गुस्सा है. परिजनों का कहना है कि शादी समारोह का कार्ड बंट चुका है. ऐसे में समारोह को दूसरे जगह पर कराना संभव नहीं है. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी मुराली लाल मीणा ने बताया कि कोरोना महामारी के तहत लॉकडाउन में खुखरी गेस्ट हाउस में कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं हो रहा है. पुलिस विभाग ने दीपिका कुमारी के अंतराष्ट्रीय पहचान को देखते हुए खुखरी गेस्ट हाउस में शादी समारोह आयोजित करने के लिए विशेष अनुमति दी थी. यहां पर कोई आम कार्यक्रम नहीं होता है. लेकिन लॉकडाउन और सुरक्षा कारण से बुकिंग रद्द की गई है.