1st Bihar Published by: Updated Thu, 05 Jan 2023 08:20:59 PM IST
- फ़ोटो
DESK: दिल्ली-एनसीआई और जम्मू-कश्मीर में भूकम्प के झटके महसूस किये गये। भूकम्प के ये झटके गुरुवार की शाम 7 बजकर 57 मिनट पर महसूस हुआ। हालांकि इस दौरान किसी के हताहत की सूचना नहीं है। भूकम्प की तीव्रता 5.9 बतायी जा रही है। भूकम्प का केंद्र बिंदू अफगानिस्तान था।
नए साल के पांचवे दिन आए इस भूकम्प के झटके से लोगों में दहशत व्याप्त है। हर जगह इसी बात की चर्चा हो रही है। भूकम्प की जानकारी मिलते ही लोग अपने-अपने परिवार वालों का हालचाल जाने के लिए फोन कर रहे है। राहत की बात यह रही कि कुछ समय के लिए आए भूकम्प ने किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया।
बता दें कि नए साल के पहले दिन भी भूकम्प के झटके महसूस किये गये थे। मेघालय के नोंगपोह में पहली जनवरी की रात 11 बजकर 28 मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस किये गये।