पुलिस ने फर्जी महिला दारोगा को किया गिरफ्तार, सब-इंस्पेक्टर बनकर पैसा वसूल रही थी

1st Bihar Published by: Updated Thu, 13 Aug 2020 02:58:33 PM IST

पुलिस ने फर्जी महिला दारोगा को किया गिरफ्तार, सब-इंस्पेक्टर बनकर पैसा वसूल रही थी

- फ़ोटो

DELHI :  कोरोना काल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल पुलिस ने एक फर्जी महिला दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है. जो खुद को सब-इंस्पेक्टर बताकर लोगों से पैसे वसूलती थी. पुलिस इस महिला को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.


मामला राजधानी दिल्ली का है. जहां इस फर्जी महिला दारोगा को गिरफ्तार किया गया है. यह महिला खुद को दिल्ली पुलिस की एसआई बताकर कोरोना का चालान काटती थी. इस फर्जी महिला दारोगा ने कोरोना काल में कमाई का एक अलग जरिया बना लिया था. जिसका पता लगते ही पुलिस ने फ़ौरन कार्रवाई करते हुए उसे अरेस्ट कर लिया.



पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि महिला से पूछताछ की जा रही है. उससे जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या वह ये काम अकेले करती थी या उसके जैसे ही अन्य लोग भी हैं.