1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 17 Aug 2023 10:06:04 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड के सरमा बाजार से देवघर के लिए जा रही पिकअप वैन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। पिकअप वैन के ऊपर बैठे चार लोग नीचे गिर गये। तीन लोगों का इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। जबकि एक को निजी क्लिनिक में ले जाया गया है।
बताया जा रहा है की पिकअप वैन पर 18 से 20 लोग सवार थे। अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पलट गयी। इस दौरान बड़ी घटना होने से बाल-बाल बची। घायलों में वसंत शर्मा , चिंता देवी, रामविलास चौधरी शामिल हैं। घटना शहर के सद्भावना चौक के पास बिजली ऑफिस के पास की है। घटना की सूचना परिजनों को दी गयी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।