1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Mon, 11 Sep 2023 08:38:49 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पत्नी राबड़ी देवी के साथ आज देवघर में बाबा बैधनाथ और दुमका में बासुकीनाथ की पूजा अर्चना की और बाबा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान लालू प्रसाद अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मिले। साथ ही बदलते राजनीतिक माहौल और पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर बातचीत की। कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद लालू प्रसाद जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से पटना के लिए रवाना हुए। पटना में यह ट्रेन करीब रात्रि करीब दस बजे तक पहुंचेगी।
देवघर से पूजा कर पटना लौटने के दौरान जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के जमुई स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर रुकते ही लालू प्रसाद को देखने के लिए युवाओं की भीड़ इकट्ठा हो गयी। जनशताब्दी के AC बोगी के पास भीड़ जुट गई। यह भीड़ ट्रेन पर चढ़ने के लिए इकट्ठा नहीं हुई थी बल्कि देवघर से लौट रहे लालू यादव और राबड़ी देवी की एक झलक पाने और सेल्फी लेने के लिए जुटी थी।
लालू प्रसाद की सेहत को देखते हुए उनके ट्रेन से पटना लौटने की जानकारी राजद कार्यकर्ताओं को नहीं दी गई थी। यदि जानकारी दी गयी होती तो जहां-जहां यह ट्रेन रुकती है वहां-वहां समर्थकों से पूरा प्लेटफॉर्म भर जाता और इससे अन्य यात्रियों को भारी परेशानी होती। इसी बात का ख्याल रखते हुए लालू समर्थकों को इसकी जानकारी नहीं दी गयी। जमुई स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर जीआरपी और आरपीएफ के पदाधिकारी मौजूद दिखे।