1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 31 May 2024 09:04:00 PM IST
- फ़ोटो
DESK: 1 जून को देश के आठ राज्यों की कुल 57 सीटों पर लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है। सातवें चरण के चुनाव में पीएम मोदी और उनके पांच मंत्रियों के अलावा एक मुख्यमंत्री, चार फिल्म कलाकार समेत कुल 904 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
सातवें चरण में 1 जून को उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की सीट पर वोटिंग हो रही है। आखिरी चरण में वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, आरा के केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, महाराजगंज से केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी, चंदौली से केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, मीरजापुर से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और जालंधर से पूर्व सीएम चरण सिंह चन्नी चुनाव मैदान में हैं।
इसके साथ ही चार एक्टर भी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मंडी सीट से कंगना रनौट, गोरखपुर सीट से रवि किशन और काजल निषाद और काराकाट से भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह मैदान में हैं। इसके अलावा डायमंड हार्बर से सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, पाटलिपुत्र सीट से लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती की साख भी दांव पर लगी हुई है।