Bihar News: रेलिंग तोड़कर पुल से नीचे गिरा सेब लदा ट्रक, बाल-बाल बची ड्राइवर की जान Bihar News: बिहार की हवा से प्रदूषण होगा गायब, सरकार ने उठाया बड़ा कदम Bihar Crime News: पटना में युवक की हत्या से सनसनी, छापेमारी में जुटी पुलिस Success Story: पकौड़े बेचने वाली के बेटी बनी IAS अधिकारी, कठिन संघर्ष के बदौलत लिखी सफलता की कहानी Bihar Politics: संसद भवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह से अनुपस्थित रहे राहुल गांधी, युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने बोला हमला Bihar Politics: संसद भवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह से अनुपस्थित रहे राहुल गांधी, युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने बोला हमला Bihar Politics: ‘एक वोट में भी व्यवस्था बदलने की ताकत’ निःशुल्क नाव सेवा के शुभारंभ पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘एक वोट में भी व्यवस्था बदलने की ताकत’ निःशुल्क नाव सेवा के शुभारंभ पर बोले मुकेश सहनी Patna News: देशभक्ति और नवाचार के रंग में रंगा ISM पटना, स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया तिरंगा Bihar News: वंदे भारत एक्सप्रेस अब बिहार से हावड़ा तक, 6 घंटे में पूरा होगा सफर
1st Bihar Published by: Updated Tue, 05 Oct 2021 06:32:04 PM IST
- फ़ोटो
KOLKATA: कोलकाता के भारत चैम्बर ऑफ कॉमर्स के मुख्यालय में पश्चिम बंगाल होजरी एसोसिएशन (WBHA) की बैठक हुई। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कोठारी, रुपा, डॉलर, अमूल जैसी देश की प्रतिष्ठित होजरी ब्रांड के मालिकों के साथ बैठक की और बिहार की प्रस्तावित टेक्सटाईल व लेदर पॉलिसी पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण देकर उऩ्हें बिहार में टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश की अपील की। बैठक के दौरान उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि टेक्सटाइल सेक्टर के सभी उद्योगपतियों के लिए फायदे का सौदा है – ‘मेक-इन-बिहार’ । उत्पादन लागत कम रखनी है तो आईए बिहार। ‘सिर्फ बेचिए नहीं, बनाईए भी बिहार में’
मंगलवार को कोलकाता में भारत चैम्बर ऑफ कॉमर्स के मुख्यालय में बड़ी संख्या में बैठक में जुटे पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों के उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि होजरी के साथ पूरे टेक्सटाईल सेक्टर के लिए बिहार और इसके आसपास एक बड़ा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार उपलब्ध है। साथ ही ‘मेक-इन-बिहार’ के भी बहुत से फायदे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में टेक्सटाइल प्रक्षेत्र के लिए न तो कुशल श्रम शक्ति की कोई कमी है और न ही संसाधनों की । अगर राष्ट्रीय – अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सस्ती उत्पादन लागत के साथ प्रतिस्पर्धा में बने रहना है तो बिहार में टेक्सटाइल उद्योग स्थापित करने से बेहतर कोई और विकल्प नहीं।
कोलकाता में इस अहम बैठक के लिए बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के साथ उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव बृजेश मेहरोत्रा भी पहुंचे थे। बैठक में उद्योग विभाग की तरफ से पश्चिम बंगाल के नामी औद्योगिक घरानों के उद्योगपतियों के सामने बिहार की प्रस्तावित टेक्सटाइल व लेदर पॉलिसी को लेकर एक विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया । बिहार के उद्योग मंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश है कि जल्द आने वाली बिहार के टेक्सटाइल व लेदर पॉलिसी इतनी शानदार हो कि देश के बड़े ब्रांड को भी बिहार आऩे में कोई हिचक न हो। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चंडीगढ़ समेत देश के कई हिस्सों में कार्यरत्त टेक्सटाइल सेक्टर के बड़े उद्योगपतियों से मिलकर उनकी राय वो ले चुके हैँ। कोलकाता में टेक्सटाइल में खासकर होजरी सेक्टर के बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात की है और उनके सभी महत्वपूर्ण सुझावों को आत्मसात कर बेस्ट टेक्सटाईल व लेदर पॉलिसी लाने की उनकी कोशिश है।
कोलकाता के भारत चैम्बर ऑफ कॉमर्स के मुख्यालय में हुई बैठक में लक्स ग्रुप के चेयरमैन अशोक टोडी, कोठारी ग्रुप के चेयरमैन बी डी कोठारी, अमूल ग्रुप के चेयरमैन बी एन सेकसरायल, डॉलर ग्रुप के कृषऩ गुप्ता, कोक्स होजरी के सुदेश अग्रवाल, कॉटन केजुअल के प्रदीप अरोड़ा, पश्चिम बंगाल होजरी एसोसिएशन के ट्रेजरर प्रदीप टोडी व अऩ्य मौजूद रहे। बैठक में शेरा, रुपा समेत होजरी सेक्टर के अन्य लगभग सभी प्रतिष्ठित ब्रांड के मालिक या प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और बिहार में निवेश को लेकर उत्सुक्ता जाहिर की। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारी कोशिश है कि उद्योग जगत के सुझाव पहले ही लेकर ऐसी पॉलिसी बनाई जाए जो बिहार में निवेश के लिए अत्यंत आकर्षक हो और देश के साथ विदेश में भी निर्यात करने वाले उद्योगपतियों के लिए बिहार में उद्योग लगाना फायदेमंद रहे।
बिहार के उद्योग मंत्री के साथ बैठक और बिहार की प्रस्तावित टेक्सटाइल व लेदर पॉलिसी के प्रस्तुतिकरण के बाद प्रतिष्ठित होजरी ब्रांड के मालिकों ने खुशी जाहिर की। पश्चिम बंगाल होजरी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक टोडी ने बिहार की प्रस्तावित टेक्सटाइल व लेदर पॉलिसी को आकर्षक बताया। लेकिन बिहार के उद्योग मंत्री से अपील की कि वो केंद्र से बात कर फैक्ब्रिक्स और गार्मेंट्स की कुछ कैटेगरी में की गई जीएसटी दर की बढ़ोतरी को कम कर पहले जैसा रखऩे के लिए पहल करें। मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार अब बदल गया है। बिहार को अब उद्योग के चश्मे से देखने की जरुरत है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह राज्य में सड़क, बिजली व अन्य़ आधारभूत संरचना का विकास करने के साथ सुशासन का माहौल बनाया है। उद्योगपति बिहार में बेहिचक और निर्भीक होकर उद्योगों की स्थापना कर सकते हैं।