ब्रेकिंग न्यूज़

DGP ने दिया इस्तीफा ! इस वजह से केंद्र ने जताई थी आपति; कार्यकाल पूरा होने से पहले छोड़ा पद; नए नाम को लेकर चर्चा तेज Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव को लेकर अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, आपात स्थिति से निपटने के लिए कसी कमर Bihar Voting : पहले चरण में मतदान समय में बदलाव, सुरक्षा के कड़े इंतजाम; इन चीजों पर भी रहेगी नजर Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा पर पटना में लगा भीषण जाम, श्रद्धालुओं की भीड़ से ठप हुई राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था Bihar Election 2025 : लालू यादव ने मंत्री बनाने का प्रलोभन देकर नीतीश सरकार गिराने में मांगी थी मदद, तब BJP विधायक ने RJD सुप्रीमों का ऑडियो कर दिया था वायरल; अब पत्ता साफ़ हुआ तो तेजस्वी से मिला लिया हाथ Mirzapur Train Accident: कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से आधा दर्जन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत Mirzapur Train Accident: कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से आधा दर्जन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन बदला रहेगा पटना का ट्रैफिक प्लान, इन रास्तों में जाने पर रोक Bihar Assembly Election 2025 : पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान, 3.75 करोड़ मतदाता करेंगे वोटिंग; जानिए इन सवालों का जवाब Bihar News: नीतीश कुमार को फिर से CM बनाने के लिए मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा पहुंचे बाबा दरबार...रूद्राभिषेक कर मांगा जीत का आशीर्वाद

देश में पहली बार 120 साल बाद नहीं हो सकी जनगणना, कोरोना ने लगाई ब्रेक

1st Bihar Published by: Updated Sun, 02 Jan 2022 07:45:52 AM IST

देश में पहली बार 120 साल बाद नहीं हो सकी जनगणना, कोरोना ने लगाई ब्रेक

- फ़ोटो

DESK : कोरोना से देश में बहुत चीजों पर रोक लगा दी है. इसी में एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज भी प्रभावित हुई है. देश में पहली बार जनसंख्या की गिनती नहीं हो पाई है. कोरोना की वजह से 120 साल बाद दशकीय जनगणना पर ब्रेक लग गया है. 2019 से ही जनगणना की तैयारी शुरू की गयी थी. कोरोना के कारण जनगणना की सभी तैयारियां धरी रह गयीं. गौरतलब है कि बिहार में 1901 से लगातार प्रत्येक दस साल पर जनगणना करायी जा रही है.


आखिरी बार 2011 में जनगणना कराई गई थी. वर्ष 2021 गुजर गया और 10 वर्षों के बाद होनेवाली जनगणना नहीं हुई. जनगणना से देश व राज्यों की वृद्धि दर के साथ अन्य सभी विकास के आंकड़ों की सूचनाएं मिलती हैं. यह एक प्रकार का दृष्टिपत्र है जो पहली बार कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गया. अब भारत सरकार जनगणना के अनुमानित आंकड़े जारी कर सकती है. जनगणना होती, तो सरकार के पास 34 प्रकार की सूचनाएं उपलब्ध हो जातीं.


भारत में जनगणना का इतिहास काफी पुराना है. 2011 तक भारत की जनगणना 15 बार की जा चुकी है. जनगणना न होने पर इसके कई नुकसान भी होंगे. सरकारों को इससे विकास के आंकड़े मिलते हैं. सरकार अपनी नीतियां बनाती है. अब जनगणना न होने से सरकार अनुमानित आंकड़े जारी कर सकती है.


दरअसल, कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण की वजह से केंद्र सरकार को टीका लगाने वाले 84.67 करोड़ वयस्कों (18+) की सटीक जानकारी मिल चुकी है. अब 15 से 18 साल के किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. इससे सरकार को लगभग पूरी आबादी की संख्या का अंदाजा हो जाएगा. इसलिए सरकार का मानना है कि जनगणना को 2031 तक टालने से कोई खास नुकसान नहीं होगा.


सूत्रों की मानें तो टीकाकरण के अलावा डेटा इंट्रीगेशन से भी जनसंख्या के सही-सही आंकड़े सरकार को मिल रहे हैं. वहीं जन्म-मृत्यु पंजीकरण कानून में प्रस्तावित संशोधन से रास्ता और भी आसान हो जाएगा. वोटर आईडी को आधार से जोड़ने के ताजा प्रस्ताव से भी जनगणना निदेशालय का काम आसान हो जाएगा. ऐसे में करीब 12,695 करोड़ रु. बच जाएंगे. साथ ही 30 लाख कर्मचारियों की 2-3 साल चलने वाली कवायद बच जाएगी.


बता दें कि जनगणना में न सिर्फ परिवार और उसके सदस्यों की सूचना मिलती है, बल्कि मकान के फर्श, दीवार और छत की सूचनाएं भी मिल जातीं. स्वामित्व की जानकारी मिलती. स्वच्छ भारत अभियान की अपडेट जानकारी जिसमें हर घर में शौचालय का प्रयोग, पेयजल की आपूर्ति की स्थिति, बिजली कनेक्शन, रसोईघर में गैस कनेक्शन रेडियो, टीवी, टेलीफोन, मोबाइल, स्मार्टफोन, साइकिल, स्कूटर, मोटरसाइकिल, कार जीप, परिवार के सदस्यों का बैंक खाता सहित इससे पुरुष, स्त्री, अन्य लिंग की सूचनाएं उपलब्ध होती. साथ ही पिछले 10 वर्षों के दौरान जनसंख्या में आये बदलाव की जानकारी मिलती.