ब्रेकिंग न्यूज़

Burdwan Bus Accident: पश्चिम बंगाल के बर्दवान में भीषण सड़क हादसा, बिहार के 10 तीर्थयात्रियों की मौत; दर्जनों घायल Bihar News: पोखर से बरामद हुआ शिक्षक का शव, विवाद के बाद से थे लापता ₹1 लाख करोड़ की रोजगार योजना आज से लागू, लाल किले से PM MODI का बड़ा ऐलान गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह Bihar News: गांधी मैदान से CM नीतीश का ऐलान- बताई अपनी प्राथमिकता, पूर्व की सरकार पर भी साधा निशाना Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी

देशभर में 76 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी, बच्चों का यौन शोषण के मामले में सबसे बड़ी कार्रवाई

1st Bihar Published by: Updated Tue, 16 Nov 2021 01:32:34 PM IST

देशभर में 76 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी, बच्चों का यौन शोषण के मामले में सबसे बड़ी कार्रवाई

- फ़ोटो

DESK: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही  है. CBI ने आज देश में कुल 14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 76 स्थानों पर तलाशी ले रही है. जानकारी के अनुसार 14 नवंबर 2021 को ने CBI ने ऑनलाइन बाल यौन शोषण और शोषण से संबंधित आरोपों पर कुल 83 आरोपियों के खिलाफ 14 नवंबर 2021 को 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. 


सूत्रों के अनुसार जो 14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के नाम सामने आ रहे है उसमें आंध्र प्रदेश, दिल्ली, यूपी, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, एमपी, हिमाचल प्रदेश शामिल हैं.


वहीं बच्चों के यौन शोषण को रोकने के लिए राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (NAHP) के तहत 14 से 20 नवम्बर तक प्रदेश के सभी जिलों में बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन कर बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. बता दें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश के किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के महाप्रबंधक डा. वेद प्रकाश ने इस मामले में प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को लेटर भेजकर कार्यक्रमों के आयोजन का निर्देश दिया है. जो बाल यौन शोषण के मुद्दे पर लोगों को संवेदनशील बनाने के साथ साथ बच्चों के लिए और सुरक्षित माहौल दे सके.


आपको बता दें कि इंटरनेट पर दुनिया भर में बढ़ता बाल यौन शोषण एक वैश्विक समस्या बनती जा रही है. इस समस्या की वजह से खेलता कुद्द्ता बचपन धीरे-धीरे बर्बाद हो रहा है. वहीँ भारत में भी बड़े पैमाने पर बच्चों के प्रति अपराध बढ़ते जा रहे है. ऐसे ही अपराधों को रोकने के लिए CBI ने दो साल पहले अलग से एक यूनिट गठित की थी. यूनिट के द्वारा देशभर में बच्चों के ऊपर होने वाले ऑन लाइन बाल यौन शोषण को रोकना है. ये भी सच है कि पिछले कुछ सालों में देश में बाल यौन शोषण की एक के बाद एक भयानक घटनाओं ने मानव समाज का सिर शर्म से झुका दिया है.


सरकार की ओर से लगातार कायदे-कानून कड़े किए जाने के बावजूद घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं. यहां तक की देश की सबसे बड़ी अदालत ने भी इस पर स्वत संज्ञान लिया है. आए दिन हर राज्य, हर शहर में बाल यौन शोषण की खबरें सुनने को मिलती है. नेशनल क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से 2016 में जारी की गई रिपोर्ट पर नजर डालें तो 2014 में बच्चों के साथ अपराध की 89,423 घटनाएं दर्ज हुईं. 2015 में 94,172 और 2016 में 1,06,958 घटनाएं दर्ज हुईं.


रिसर्च के अनुसार 2016 में बच्चों के साथ घटी 1,06,958 घटनाओं में 36,022 मामले पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किए गए. जिसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश (4,954) में मामले सामने आए. वहीं उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र (4,815) और मध्य प्रदेश (4,717) का नाम आता है. इंटरनेट पर आने वाली नई नई तकनीक कई बार अनियंत्रित होकर बच्चों के यौन शोषण में कई गुना वृद्दि कर देती है. ऐसे में CBI की नई यूनिट इन पर रोक लगायेगी और बच्चों को उनका बचपन लौटाने में सहायक होगी.