1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 01 Sep 2024 05:01:27 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: बिहार के डीजीपी का पदभार ग्रहण करने के बाद आलोक राज अपने पैतृक गांव मुजफ्फरपुर पहुंचे। अपने गांव में पहुंचकर परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों से उन्होंने मुलाकात की। जिसके बाद डीजीपी आलोक राज मुजफ्फरपुर एसएसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्हें बुके देकर पुलिस पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
इस दौरान पुलिस के जवानों के द्वारा डीजीपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद डीजीपी आलोक राज ने सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसएसपी कार्यालय में बैठक की। विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
डीजीपी आलोक राज ने बताया कि मुजफ्फरपुर आकर उन्होंने यहां के तमाम पुलिस कर्मियों का मनोबल ऊंचा और उत्साह वर्धन किया। अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर विचार विमर्श किया गया। बेहतर पुलिसिंग के लिए किस तरह से काम करना है यह पुलिस कर्मियों को बताया गया। इस मौके पर उन्होंने तमाम पुलिस कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 




