ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Namo Bharat Train: राज्य के एक और रुट पर फर्राटे मारेगी नमो भारत ट्रेन, इन विकल्पों में से किसी एक पर लगेगी रेलवे की मुहर Sanjay Jha: संजय झा ने जापान में खोल दी पाकिस्तान की पोल, कहा- ‘आतंकवाद की फैक्ट्री है वो देश Bihar News: 31 अगस्त से पहले इन अफसरों का तबादला, DM-SP से लेकर IG-DIG तक शामिल Bihar Bhumi: जमीन से जुड़े ये काम अब होंगे ऑनलाइन, दफ्तर के चक्कर लगाने से हमेशा के लिए छुटकारा Bihar Weather: राज्य के 23 जिलों में ठनका-आंधी-बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट पति ने हाथ उठाया तो पत्नी ने दी सजा, चाकू से काट दिया प्राइवेट पार्ट, खुद पी लिया तेजाब अरवल में हार्ट अटैक से हेडमास्टर की मौत, गांव में शोक की लहर MUZAFFARPUR: बूढ़ी गंडक में नहाने के दौरान नदी के तेज बहाव में बह गईं 2 बच्चियां, तलाश में जुटी SDRF की टीम Bihar Dsp Transfer: नीतीश सरकार ने एक साथ 61 DSP का किया ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी सूची देखें.... BIHAR: पटना के VIP इलाकों की सड़कें होंगी चौड़ी, 22.14 करोड़ की योजना मंजूर

राजद-कांग्रेस में कैसा रिश्ता: दिल्ली में लालू यादव का हाथ पकड़ कर बैठे रहे राहुल गांधी, बिहार में कांग्रेसियों ने कहा- RJD को निपटा देंगे

1st Bihar Published by: Updated Fri, 08 Oct 2021 05:52:31 PM IST

राजद-कांग्रेस में कैसा रिश्ता: दिल्ली में लालू यादव का हाथ पकड़ कर बैठे रहे राहुल गांधी, बिहार में कांग्रेसियों ने कहा- RJD को निपटा देंगे

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में राजद औऱ कांग्रेस के बीच आखिरकार कौन सा खेल चल रहा है. उप चुनाव में राजद ने कांग्रेस के लिए सीट नहीं छोडी तो दोनों पार्टियों में भारी दुश्मनी का माहौल क्रियेट किया जा रहा है. कांग्रेस के कई नेताओं ने आज भी कहा कि उप चुनाव में राजद औऱ तेजस्वी दोनों को निपटा देंगे. उधर दिल्ली में आज राहुल गांधी और लालू यादव मिले तो हाथ में हाथ पकड़े घंटों बात करते रहे.


राहुल-लालू की अंतरंगता
दरअसल दिल्ली में आज चिराग पासवान के घर स्व. रामविलास पासवान की पुण्यतिथि मनायी जा रही थी. उसमें शामिल होने राहुल गांधी और लालू यादव दोनों पहुंचे थे. स्व. रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित करन के बाद राहुल औऱ लालू एक साथ बैठ गये. दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े काफी देर तक गुफ्तगूं करते रहे. पास में ही बैठे एक नेता ने बताया कि दोनों के बीच कोई राजनीतिक बात तो नहीं हो रही थी लेकिन बातचीत इस तरह से हो रही ही थी जैसे दोनों के बीच काफी प्रगाढ़ संबंध हों. बिहार के उप चुनाव में दोनों पार्टियों के बीच तल्खी की कोई झलक वहां नहीं दिख रही थी.


राहुल ने खुद ट्वीट किया फोटो
खास बात ये भी है कि राहुल गांधी ने अंतरंगता के साथ लालू यादव से बात करते हुए तस्वीर खुद ट्वीटर पर साझा किया है. इस तस्वीर में लालू औऱ राहुल एक दूसरे का हाथ पकड़ कर बात करते हुए दिख रहे हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि वे स्व. रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने गये थे लेकिन उसमें लालू यादव के साथ वाली तस्वीर भी डाल दी.


दिल्ली में दोस्ती, बिहार में दुश्मनी
उधर बिहार में दोनों पार्टियों के बीच जो बयानबाजी चल रही है उसे देख कर तो राहुल गांधी के ट्वीट वाली तस्वीर की कल्पना तक नहीं की जा सकती. बिहार के उप चुनाव में राजद ने कांग्रेस के दो में से कोई भी सीट नहीं छोडी है. उसके बाद तो कांग्रेसी नेता राजद के खिलाफ ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं जैसी बीजेपी-जेडीयू के नेता करते रहे हैं. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने राजद से विद्रोह करने वाले तेजप्रताप यादव को कांग्रेस के साथ आने का न्योता दिया. उससे पहले पप्पू यादव को भी न्योता दिया गया था कि वे कांग्रेस के साथ आकर विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बन जायें. 



कांग्रेस ने जिन दो सीटों पर उप चुनाव हो रहा है उन दोनों पर अपने उम्मीदवार उतार दिये हैं. पार्टी के नेता दावा कर रहे हैं कि चुनाव मैदान में वे जेडीयू को नहीं बल्कि राजद को भी धूल चटा देंगे. कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने आज कहा कि राजद से कोई दोस्ती नहीं रह गयी है. तेजस्वी यादव अब सिर्फ राजद के नेता हैं. कोई महागठबंधन नहीं है जिसके नेता तेजस्वी यादव हुआ करते थे. 


क्या सब सेटिंग है
उधर जानकार बता रहे हैं कि कांग्रेस-राजद के बीच बयानबाजी सोंची समझी रणनीति के तहत की जा रही है. दरअसल उप चुनाव से पहले ही लालू यादव ने कांग्रेस को बता दिया था कि वे कोई सीट नहीं छोड़ने जा रहे हैं. कांग्रेस ने दोनों सीटों पर उम्मीदवार भी ऐसे दिये हैं जिससे एनडीए को ही नुकसान हो सकता है.