HAJIPUR: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अपने बड़े भाई दिवंगत रामविलास पासवान को भारतरत्न देने की मांग की है। हाजीपुर की धरती को नमन करने हुए उन्होंने अपने बड़े भाई के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पशुपति पारस आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर आए थे। उनके स्वागत में पूरे शहर को बैनर और होर्डिंग लगाए गये थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। गांधी सेतु पथ पर कार्यकर्ताओं ने पांच क्विंटल वजन का माला क्रेन की मदद से उन्हें पहनाया।
यही नहीं गाजे बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद चौरसिया चौक स्थित फन प्वाइंट सभागार में अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बाढ़ राहत संबंधी बैठक में भी शामिल हुए।