1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 09 Dec 2024 08:54:59 AM IST
- फ़ोटो
ARA : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता है हो जिस दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत नहीं होती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला आरा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां दो मोटरसाइकिल की आमने -सामने कि टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार,आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर जिले के हसन बाजार थाना क्षेत्र के तरारी मोड़ के समीप पल्सर व हीरो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक के पचखड़े उड़ गए। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही।
बताया जा रहा है कि मृतकों में बक्सर जिला के नावानगर थाना क्षेत्र के नावानगर गांव निवासी स्व.श्रीकृष्णा सिंह के 48 वर्षीय पुत्र उमेश सिंह है। वह पेशे से कारोबारी है एवं वर्तमान में करीब दो वर्षो से पटना में अपना मकान बनाकर परिवार के साथ रहते थे। जबकि दूसरा मृतक पीरो थाना क्षेत्र के चतुर्भुजी बरांव गांव निवासी रामाशंकर सिंह का 28 वर्षीय पुत्र मोनू सिंह है।