1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Tue, 03 May 2022 07:25:16 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: तालाब में डूबने से दो सगी बहनों मौत हो गयी है। घटना परिहार थाना क्षेत्र के सहसराम गांव की है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।
बताया जाता है कि दोनों बहन तालाब में स्नान करने के लिए गयी हुई थी। जिसकी जानकारी परिवारवालों को नहीं थी। तालाब में नहाने के दौरान दोनों की डूबकर मौत हो गई। दोनों की पहचान लाडली और रागिनी के रूप में हुई है दोनों रिश्ते में सगी बहन लगती थी। एक साथ घर की दो बेटियों की मौत परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने दोनों बच्चियों के शव को तालाब से बाहर निकाला। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सीतामढी सदर अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की।