1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 23 Jul 2023 09:10:11 PM IST
- फ़ोटो
SARAN: सारण के मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन बाजार में दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें एक ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। जहां उसकी नाजुक हालत देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया है।
घायल चालक की पहचान यूपी के गोरखपुर के दोधरा सोवालपुर गांव निवासी मो. ऐतुला के बेटे याजीत के रूप में हुई है। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि एक ट्रक बालू लदा डोरीगंज से मशरक के रास्ते गोपालगंज की ओर जा रही थी। तभी एक ट्रक गोपालगंज की तरफ से आ रही थी। डुमरसन बाजार में अचानक दोनों ट्रकों की सीढी भिड़ंत हो गयी।
जिसमें एक ट्रक का चालक ट्रक के स्टेयरिंग में ही फंस गया। जिसे जेसीबी मशीन की मदद से निकाला गया और एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनों ट्रकों को सड़क से हटाया और यातायात बहाल कराया। इस घटना के बाद रोड जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी।
छपरा से रमिन्द्र कुमार सिंह की रिपोर्ट