1st Bihar Published by: Updated Wed, 11 May 2022 07:42:21 AM IST
- फ़ोटो
KAIMUR: कैमूर जिले में एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है। मोहनिया थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप कॉलेज गेट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर हो गई। इसमें एक ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर एनएचएआई ने ट्रक के बीच फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला और इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया भेज दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी मौत हो चुकी थी।
दरअसल महाराणा प्रताप कॉलेज के पास सीमेंट लदी गाड़ी डीजल भरवाने के लिए सड़क के उस पार पेट्रोल टंकी पर जा रहा था। इसी दौरान मोहनिया से वाराणसी की तरफ जा रहे बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही दूसरी गाड़ी में ठोकर मार दी। इस घटना में बालू लदे गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसी में फस गया।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मोहनिया पुलिस और एनएचएआई को दी, जिसके बाद दोनो घटनास्थल पर पहुंचकर फंसे चालक को बाहर निकालने की कोशिश की। लगभग एक घंटे बाद उसे बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक ड्राइवर ने दम तोड़ दिया था।