1st Bihar Published by: Updated Wed, 17 Jun 2020 07:34:00 AM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR : जिले में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. आए दिन अपराधी बेखौफ होकर पुलिस को चैलेंज करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस उन्हें पकड़ भी नहीं पा रही है.
ताजा मामला जिले के कल्याणपुर थाना इलाके के रतवारा चौक की है, जहां अपराधियों ने डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी है. हत्या करने के बाद अपराधियों ने शवों को बोरे में बंद करके चौराहे पर फेंक दिया. डबल मर्डर की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
एक मृतक की पहचान भाजपा के जिला मंत्री बीरेंद्र पासवान के साले बाबू पासवान के रूप में की गई है, तो वहीं दूसरे की पहचान भिखारी राय के रुप में की गई है. भिखारी राय और लाल बाबू पासवान समस्तीपुर के खानपुर थाना इलाके के कामोपुर के रहने वाले थे.
मृतक भिखारी राय की उसके पति की खिला पिला कर हत्या कर दी गई. संजू देवी ने अपने पति की हत्या करने का आरोप राम कलेश पासवान और शम्भू पासवान पर लगाया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.