Bihar Elections 2025: दांव पर कई दिजज्जों की साख, इन तीन सीटों पर सबसे बड़ा महादंगल ; जानिए कौन -कौन हैं मैदान में Indian Railways : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को दी चार नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, विकास और आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम Bihar News: बिहार के यात्रियों के लिए रेलवे की विशेष व्यवस्था, अब दर्जनों ट्रेनों में मिलेगी यह महत्वपूर्ण सुविधा Bihar Election 2025: पहले चरण की बंपर वोटिंग के बाद BJP पर संकट! मोदी के करीबी मंत्री ने कर दिया क्लियर, कौन होगा CM? Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव में बदल गया पहले फेज का वोटिंग परसेंटेज, ECI ने दिया नया डेटा; जानिए क्या है नया आकड़ा Bihar News: बिहार के इस स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़, रेलवे ने की होल्डिंग एरिया की व्यवस्था Bihar News: बिहार के मजदूर की मौत के बाद बवाल, पुलिस ने 5 लोगों को दबोचा Bihar Elections 2025 : दूसरे चरण में सीमांचल से शाहाबाद तक एनडीए की अग्निपरीक्षा, 26 सीटों पर पिछली बार एक भी जीत नहीं मिली थी Success Story: कौन हैं IPS अजय कुमार? जिन्हें डिप्टी CM ने डरपोक, कायर और निकम्मा कहा, जानिए पूरी कहानी Bihar Election 2025 : पटना जिले में प्रचार खर्च की रिपोर्ट, मोकामा की वीणा देवी सबसे आगे; दीघा की दिव्या गौतम सबसे पीछे
1st Bihar Published by: Updated Sat, 31 Dec 2022 08:26:58 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: फुलवारीशरीफ डबल मर्डर का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने हथियार के साथ 2 शूटरों को गिरफ्तार किया है। 14 दिसंबर 2022 को बाप-बेटे की हत्या अपराधियों ने कर दी थी। बीएमपी-16 के सामने पेट्रोल पंप के पास राजीव कुमार उर्फ मंटु शर्मा और उनके पिता सुधीर कुमार शर्मा को घर पर चढ़कर अपराधियों ने गोली मारी थी। जिससे दोनों की मौत हो गयी थी।
जिसके बाद फुलवारीशरीफ थाने में कांड संख्या-1539 / 22 दिनांक- 14.12.22 धारा-396/397 भा० द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक,पटना ने तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पटना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक फुलवारीशरीफ, थानाध्यक्ष फुलवारीशरीफ, नौबतपुर, बेउर, जक्कनपुर एवं दीघा एवं अन्य पुलिसकर्मियों का शामिल करते हुए कांड त्वरित उदभेद्न कर उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
जांच में पता चला कि खगौल, रूपसपुर और हवाई अड्डा एवं दानापुर क्षेत्र में विवादित जमीन के कब्जे को लेकर अभियुक्त पक्ष के कुख्यात अपराधियों से विवाद था इसी क्रम में षड्यंत्र रचकर हत्या करायी गयी। सीसीटीवी फुटेज एवं प्राप्त साक्ष्यों बरामद बाइक के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान हो जाने के बाद इनके विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही थी। इसी क्रम में 30 दिसंबर को संध्या 8 बजे घटना में शामिल शूटर राजू कुमार उर्फ निश्चय कुमार उर्फ विकांत राज शामिल था।
उमाशंकर राय के बेटे विक्रांत शारपुर दाउदपुर का रहने वाला है। जबकि मंदीप कुमार उर्फ बजरंगी साथ उर्फ मुन्ना साथ उर्फ मोनू पिता विनोद कुमार गुप्ता पता-आनंद बजार थाना-दानापुर जिला-पटना का निवासी है। दोनों के पास से एक देसी कट्टा, कारतूस, 3 मोबाईल फोन, 4 बाईक बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज है।
राजू कुमार उर्फ निश्चय कुमार उर्फ विकांत राज के खिलाफ रूपसपुर थाना कांड संख्या-358/19 दिनांक 05.08.19 धारा-395, रूपसपुर थाना कांड संख्या-363 / 19, फुलवारीशरीफ थाना कांड संख्या-1539 / 2 दिनांक 14.12.22 धारा 396/397 भा०व०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट का दर्ज है।
गिरफ्तार अपराधी 2. गंदीप कुमार उर्फ बजरंगी साव उर्फ मुन्ना साव उर्फ मोनू का भी अपराधिक इतिहास रहा है। फुलवारीशरीफ थाना कांड संख्या-1539/22 दिनांक 14.12.22 धारा-396/397 भा०व०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।