1st Bihar Published by: 7 Updated Wed, 04 Sep 2019 02:24:13 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : डॉ सी वी रमन यूनिवर्सिटी में सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता पियूष मिश्रा 7 सितंबर को 'पुस्तक यात्रा' का शुभारंभ करेंगे. डॉ सी वी रमन यूनिवर्सिटी, वैशाली और टैगोर अंतराष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जाएगा. यह कार्यक्रम 7 सितंबर से लेकर 22 सितंबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम का समापन 22 सितंबर को 'युवा उत्सव' के रूप किया जाएगा. यह 'पुस्तक यात्रा' 7 सितंबर से 19 सितंबर तक विभिन्न कॉलेजों में भ्रमण करेगा. इस अध्ययन यात्रा में तीन दिवसीय 'युवा उत्सव' कार्यक्रम का आयोजन राजधानी स्थित बिहार संगीत नाटक अकादमी के प्रेमचंद रंगशाला में किया जायेगा. इससे पहले डॉ सी वी रमन यूनिवर्सिटी की ओर से 3 और 4 सितंबर को युवा प्रतिभा खोज कार्यक्रम के जरिये कई मेघावी छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया. डॉ सी वी रमन यूनिवर्सिटी के साथ-साथ विज्ञान प्रसार नई दिल्ली के वनमाली सृजन नेशनल पीठ बुक ट्रस्ट और राज्य तथा स्थनीय स्तर पर पुस्तक सांस्कृति, साहित्य, कला सांस्कृतिक सृजन और सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में योगदान देने वाली संस्थाओं और रचनाकारों के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है.