Police Transfer Posting: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, ASP स्तर के 23 अधिकारियों का तबादला Police Transfer Posting: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, ASP स्तर के 23 अधिकारियों का तबादला Bihar Election 2025: ‘पहले वाले ने कोई काम नहीं किया, उसे वोट मत दीजिएगा’, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मतदाताओं से अपील तेजस्वी यादव की अरवल में हुंकार: हर घर को मिलेगी नौकरी, बनेगी पढ़ाई-दवाई और कार्रवाई वाली सरकार Bihar Election 2025 : विधानसभा चुनाव में 10 पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब,पटना एसएसपी ने वेतन रोकने का आदेश दिया Bihar Election 2025: वजीरगंज में बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद का तीखा प्रहार, एनडीए और महागठबंधन पर साधा निशाना Bihar Election 2025: वजीरगंज में बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद का तीखा प्रहार, एनडीए और महागठबंधन पर साधा निशाना Bihar Election 2025 : पवन सिंह की रैली में उमड़ी भीड़, पंडाल गिरा; टली बड़ी दुर्घटना Train News: दो-चार-छह घंटे नहीं बल्कि ढाई दिन की देरी से खुली बिहार जाने वाली यह ट्रेन, यात्रियों ने रेलवे को खूब कोसा Train News: दो-चार-छह घंटे नहीं बल्कि ढाई दिन की देरी से खुली बिहार जाने वाली यह ट्रेन, यात्रियों ने रेलवे को खूब कोसा
1st Bihar Published by: Updated Sun, 13 Nov 2022 09:40:14 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में जामतारा गैंग का तांडव इस कदर बढ़ गया है कि अब शायद ही कोई ऐसा इंसान बचा हो जिसे इन लोगों ने अपनी गिरफ्त में नहीं लिया हो। आम तो आम ख़ास लोग भी इनके झासें में आ जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब जो एक ताजा मामला आया है वह है डीटीएच कस्टमर को फोन लगाना और दूसरा मामला है क्रेडिट कार्ड अपग्रेड कराने के नाम ठगी का है।
दरअसल, राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के चाई टोला में किराए का मकान में रह रहे मनोज कुमार उपाध्याय को उस समय बड़ा झटका लगा जब साइबर अपराधियों ने उनके बैंक अकाउंट में सेंधमारी कर 3.50 लाख रुपए की चपत लगा दी। इसक घटना को लेकर मनोज ने बताया कि उनका डीटीएच कई दिनों से खराब चल रहा था। जिसके बाद उन्होंने शनिवार को गुगल पर डीटीएच कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर तलाशा। जो नंबर मिला उस पर उन्होंने फोन किया लेकिन किसी ने नहीं उठाया।
उसके कुछ देर बाद एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि आपका डीटीएच खराब है आपने कुछ देर पहले फोन किया था। उसने मनोज से कहा कि आपके डीटीएच को अपडेट करना होगा इसके लिए आपके मोबाइल पर एक लिंक भेजा जा रहा है। उस पर क्लिक करना होगा। मनोज ने लिंक पर क्लिक किया तो उनके मोबाइल पर एनीडेस्क एप इंस्टॉल हो गया। शातिर ने मनोज से कहा कि आपका डीटीएच अपडेट हो रहा है। कुछ ही मिनट बाद उनके मोबाइल पर पैसे की निकासी का मैसेज आने लगा। घबराकर उन्होंने मोबाइल ऑफ कर दिया।
कुछ देर बाद जब उन्होंने मोबाइल ऑन किया तब पता चला कि पांच बार में उनके खाते से साढ़े तीन लाख की निकासी हो गई। जिसके बाद मनोज ने इस संबंध में शनिवार को साइबर पोर्टल पर लिखित शिकायत की है। बैंक में भी उन्होंने लिखित आवेदन दिया है। रविवार को वो थाने में इसकी शिकायत किया है। मनोज ने बताया कि वे मूलरूप से बेतिया के रहने वाले हैं।
वहीं, दूसरा मामला क्रेडिट कार्ड अपग्रेड कराने हैं। राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर के अशोकचक निवासी सत्येंद्र को साइबर फ्रॉड का फोन किया और कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड का लिमिट एक लाख से बढ़ाकर 1.30 लाख किया जा रहा है। सत्येंद्र ने इसमें अपनी उत्सुकता दिखाई और यहीं वो शातिरों के झांसे में आ गए। इसके बाद शातिरों ने उनके खाते से पैसे की निकासी कर ली। साइबर फ्रॉड ने सत्येंद्र कुमार सिंह के खाते से 1.22 लाख रुपए की निकासी कर ली है। इसके बाद उन्होंने साइबर सेल से इसकी शिकायत की है।