1st Bihar Published by: Updated Sun, 07 Jun 2020 09:07:31 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA : नवादा में एक दवा दुकानदार ने फांसी लगाकर जान दे दी। पारिवारिक कलह के बीच तनाव में युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सिरदला से ये खबर सामने आ रही है। जहां पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने जान दे दी । बताया जा रहा है कि युवक अपनी दवा की दुकान पर बैठा हुआ था इसी बीच उठकर वह घर की छत पर गया और वहां फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। मुहल्ले वालों की माने तो लॉकडाउन के बीच आर्थिक तंगी के दौर से उसका परिवार गुजर रहा था और इसी से परेशान होकर उसने ये खौफनाक कदम उठाया है।
मौके पर पहुंची सिरदाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं इस सिलसिले में छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने घर वालों से पूछताछ की है। फिलहाल इस मामले में पुलिस आत्महत्या की वजहों का खुलासा नहीं किया है।