शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 07 Dec 2024 01:08:34 PM IST
- फ़ोटो
DESK: आजकल लोग सोशल मीडिया पर ही प्यार कर बैठते हैं। धीरे-धीरे बात शादी तक पहुंच जाती है। लेकिन सफलता हर किसी को नहीं मिलती। कभी-कभी सोशल मीडिया पर हुए प्यार में बड़ा धोखा भी नसीब हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ जालंधर के मंडियाला के रहने वाले दीपक के साथ जो एक महीने पहले ही दुबई से घर लौटा था। दुबई में रहने के दौरान उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मट इंस्टाग्राम पर पंजाब के मोगा की रहने वाली मनप्रीत कौर नाम की लड़की से दोस्ती हो गयी और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में तब्दिल हो गयी।
बात शादी तक पहुंच गयी। इंस्ट्राग्राम पर 3 साल की दोस्ती के दौरान दीपक ने मनप्रीत से मुलाकात भी नहीं की थी। दोनों एक दूसरे का सामने से चेहरा भी नहीं देख पाये थे। लेकिन फिर भी दोनों के बीच सोशल मीडिया वाला प्यार कूट-कूट कर भरा हुआ था। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर ही दोनों ने शादी भी तय कर ली थी। पहले 2 दिसंबर को शादी की बात थी तब लड़की मनप्रीत ने दीपक से कहा कि उनके पापा की तबीयत ठीक नहीं हैं इसलिए 6 दिसंबर शादी करेंगे।
पंजाब के मोगा में लड़की ने रोज गार्डन पैलेस भी बुक किये जाने की बात दीपक को बताई। दीपक ने कहा कि लड़की ने 50-60 हजार रुपये भी खर्चे के लिए मंगवाए। लेकिन जब वह 150 बाराती लेकर मोगा पहुंचा तब पता चला कि मोगा में रोज गार्डन पैलेस नाम का कोई होटल ही नहीं है। जब दीपक ने लड़की को कॉल किया तो उसने कहा कि आप रुको, हम आ रहे हैं। इसके बाद मनप्रीत ने फोन बंद कर दिया। दूल्हा करीब 150 बरातियों के साथ दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक मोगा के लोहारा चौक पर इंतजार करता रहा लेकिन कोई नहीं पहुंचा। दीपक को लग गया कि उसके साथ बड़ा धोखा हो गया है और यह धोखा किसी और ने नहीं बल्कि जिससे उसने प्यार किया और जिससे शादी करने जा रहा था उसी ने उसके साथ बड़ा खेला कर दिया।
लंबे इंतजार के बाद दीपक अपने पिता के साथ पास के थाने में पहुंचा और इस बात की शिकायत दर्ज करायी। दूल्हे की शिकायत के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। वही दूल्हे राजा बारातियों के साथ खाली हाथ जालंधर अपने घर लौट गया। बता दें कि दीपक और मनप्रीत ने अपनी शादी खुद फिक्स्ड की थी दोनों के माता-पिता की इस संबंध में बातचीत नहीं हुई थी। फिलहाल पुलिस ने दीपक से लड़की का मोबाइल नंबर, कॉल रिकॉर्डिग, चैटिंग का डिटेल मांगा है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।