Bihar News: चुनाव से पहले बड़ी सौगात: यह बाइपास हुआ शुरु; अब आरा-पटना और नेपाल जाना हुआ आसान Bihar Weather: बिहार में इस बार सर्दी तोड़ेगी कई वर्षों का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने लोगों को किया सावधान Bihar Election 2025: पहले चरण के लिए इतने जिलों में ईवीएम-वीवीपैट का रैंडमाइजेशन पूरा, दूसरे चरण की तारीख तय, जानें पूरी डिटेल 'क्या झूठ बोलकर बॉस से छुट्टी लेना पाप है?' इस सवाल का प्रेमानंद महाराज ने दिया बड़ा ही रोचक जवाब BHOJPUR: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ने रचा इतिहास, 124 छात्रों का सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पद पर चयन राघोपुर की जनता से प्रशांत किशोर ने कह दी बड़ी बात, बोले..हम यहां से चुनाव लड़ें या न लड़ें, कल से आपके जीवन में बदलाव आना शुरू हो जाएगा Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Apr 2024 06:08:37 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : एक बार फिर फर्स्ट बिहार की खबर का असर हुआ है। फर्स्ट बिहार पर खबर प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आई और बाप की जगह थाने में ड्यूटी करने के मामले में चौकीदार के बेटे पर केस दर्ज करा दिया गया है। केस दर्ज होने के बाद मामले की जांच की जा रही है। एएसपी सदर शेखर चौधरी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
दरअसल मोतिहारी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे थे। मामला दरपा थाने के चौकीदार अर्जुन सिंह से जुड़ा था। उनके बेटे रुपेश कुमार के बारे में यह बात निकलकर सामने आई थी कि वह चौकीदार पिता की जगह वर्दी पहनकर ड्यूटी करता है और लोगों को अपना रौब दिखाता है। पिता की जगह ड्यूटी करने वाला रुपेश वर्दी पर अपने नाम का बैज भी लगाकर चलता है। अपनी वर्दी वाला फोटो उसने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर भी लगा रखा है ताकि लोग उसे पुलिस वाला ही समझें। अपनी इस फोटो को वह अपने सगे-संबंधियों के बीच वायरल करता रहता है।
यह मामला दरपा थाना का है। जहां दुबहा गांव निवासी चौकीदार अर्जुन सिंह का पुत्र रुपेश कुमार अपनी वर्दी पर अपना नेमप्लेट लगा कर वर्षों से पिता की जगह ड्यूटी कर रहा था। यहां तक कि सीओ कार्यालय छौड़ादानो में अर्जुन सिंह की प्रतिनियुक्ति के दौरान भी उसका पुत्र रुपेश कुमार वाजाब्ता सरकारी कर्मचारी के रुप मे ड्यूटी करता रहा। इसे लेकर न तो तत्कालीन सीओ ने कोई आपत्ति दर्ज करायी और न ही थानाध्यक्ष ने ऐसा करने से उसे रोका।
बता दें कि उसके बाद दरपा थाने मे कई थानाध्यक्ष आए और गए। लेकिन किसी ने कोई आपत्ति नहीं जतायी। यह बात निकलकर तब सामने आई जब वर्तमान समय में भी वह अपने पिता की जगह ड्यूटी कर रहा था। जबकि चौकीदार अर्जुन सिंह भलाचंगा और स्वस्थ है। इसके बावजूद वह अपने पिता की जगह अनधिकृत रुप से ड्यूटी करता है। साथ ही थाना के संवेदनशील रिकॉर्ड की देखरेख भी करता है। जबकि उसके पिता चौकीदार अर्जुन सिंह की भू-माफियाओं से सांठगाठ की बात भी सामने आई है। हत्या जैसे गंभीर मामलों में भी अर्जुन सिंह आरोपित है। कई गंभीर आपराधिक मामलों में उसका नाम शामिल है। इसे लेकर क्षेत्र के लोग चौकीदार से काफी भय खाते हैं।
वही फर्जी वर्दी और दबंगई के कारण पिता-पुत्र से क्षेत्र के लोगों में काफी खौफ है। लोगों के बीच धौस जताने के लिए चौकीदार का बेटा रुपेश ने अपने फेसबुक अकाउंट पर दरपा थाना और अंचल कार्यालय में वर्दी पहनकर ड्यूटी करते अपने तस्वीर को पोस्ट किया है। ताकि लोग उसे पुलिस वाला समझें। वहीं इस मामले में दरपा थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी से पूछे जाने पर उन्होंने भी स्वीकार किया कि अर्जुन सिंह का बेटा रुपेश कुमार कभी-कभी उसकी जगह पर ड्यूटी करता है।
लेकिन वर्दी पहनने की बात से उन्होंने इनकार कर दिया। जबकि रुपेश के फेसबुक पर कई ऐसे फोटो अभी भी लगे हुए हैं। जिसमें वह नेमप्लेट के साथ वर्दी पहने पुलिस कर्मियों के साथ दिख रहा है। इस बात की शिकायत इलाके के लोगों ने वरीय पुलिस अधिकारी को गोपनीय ढंग से आवेदन के माध्यम से दी थी। बाप की जगह थाने में ड्यूटी करने वाले बेटे की खबर फर्स्ट बिहार ने सबसे पहले प्रसारित किया था। जिसके बाद इस खबर का आज असर भी हो गया है। बाप की जगह ड्यूटी करने वाले रुपेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। जांच में मामला सही पाया गया तब चौकादार पिता पर विभागीय कार्रवाई तो होगी ही, साथ ही बेटे पर भी कार्रवाई की जाएगी।
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट..