लातेहार में टीपीसी और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक उग्रवादी गिरफ्तार

1st Bihar Published by: 7 Updated Sat, 03 Aug 2019 07:08:43 PM IST

लातेहार में टीपीसी और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक उग्रवादी गिरफ्तार

- फ़ोटो

LATEHAR : खबर लातेहार से जहां उग्रवादी संगठन टीपीसी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुआ है। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाते हुए एक उग्रवादी को गिरफ्तार भी कर लिया है। लातेहार जिले के बालूमाथ और चंद्रमा थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस की मुठभेड़ टीपीसी के उग्रवादियों के साथ हो गई। मुठभेड़ के बाद टीपीसी के उग्रवादी जंगल से निकल गए लेकिन पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। टीपीसी उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के साथ जिला पुलिस के जवान भी शामिल थे। मुठभेड़ के दौरान एक उग्रवादी को भी गिरफ्तार किया गया है। टीपीसी के असली में से जिन हथियारों को जप्त किया गया है उनमें एक एसएलआर राइफल के साथ-साथ यूएस में ऑटोमेटिक राइफल और जिंदा कारतूस भी है।