Bihar Elections: पटना साहिब में 107 साल की तारा देवी ने किया मतदान, पेश की मिसाल पहले चरण में बंपर वोटिंग से तेजस्वी यादव गदगद: कहा..बिहार की जनता ने बदलाव का बिगुल बजा दिया, 11 नवंबर को भी इसी तरह करें मतदान Bihar Elections First Phase: बछवारा में सबसे ज्यादा 71.22% मतदान, बेगूसराय में सबसे कम वोटिंग BIHAR ELECTION 2025: कल बिहार दौरे पर PM मोदी, औरंगाबाद और भभुआ में करेंगे जनसभा को संबोधित कटिहार में कांग्रेस की सभा में बवाल: इमरान प्रतापगढ़ी के नहीं पहुंचने पर बेकाबू हुई भीड़, कुर्सियां तोड़ीं और पोस्टर फाड़े Bihar Election 2025: दरभंगा में हेलिकॉप्टर से उतरते वक्त हैलीपैड पर गिरे इमरान प्रतापगढ़ी, कटिहार की रैली में मचा हंगामा Bihar Election 2025: दरभंगा में हेलिकॉप्टर से उतरते वक्त हैलीपैड पर गिरे इमरान प्रतापगढ़ी, कटिहार की रैली में मचा हंगामा Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद नेताओं के दावे तेज; प्रशांत किशोर बोले- नई व्यवस्था आने जा रही है Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद नेताओं के दावे तेज; प्रशांत किशोर बोले- नई व्यवस्था आने जा रही है BIHAR ELECTION: वाल्मीकि नगर में मनोज तिवारी ने किया रोड शो, NDA प्रत्याशी रिंकू सिंह के लिए मांगे वोट
1st Bihar Published by: Ajay Deep Chouhan Updated Thu, 24 Sep 2020 09:04:56 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : सियासी पारी खेलने के लिए नौकरी से इस्तीफा देने वाले पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पर गंभीर सवाल उठने शुरू हो गये हैं. देश के पुलिस अधिकारियों की बेहद प्रतिष्ठित संस्था इंडियन पुलिस एसोसियेशन ने गुप्तेश्वर पांडेय की हरकतों को शर्मनाक करार दिया है.
दरअसल, बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि गुप्तेश्वर पांडेय ने खुद ये वीडियो बनवाया है. जिसमें उन्हें महिमामंडित किया जा रहा है. इस वीडियो के गाने के बोल हैं “रॉबिनहुड बिहार के’ हैं.” वीडियो में गुप्तेश्वर पांडेय को हीरो के तौर पर दिखाते हुए उनके कार्यों की तारीफ की गई है. वीडियो को गाने के साथ जारी किया गया है.
पुलिस फाउंडेशन भड़का
गुप्तेश्वर पांडेय के इस वीडियो पर इंडियन पुलिस फाउंडेशन ने गहरी नाराजगी जतायी है. फाउंडेशन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल @IPF_ORG पर इस वीडियो को जारी करते हुए गंभीर सवाल उठाये हैं. इंडियन पुलिस फाउंडेशन ने इस वीडियो की आलोचना की है और कहा है कि इससे जूनियर्स के लिए गलत मिसाल कायम होगी. फाउंडेशन ने ट्वीट में लिखा है इस तरह का वीडियो प्रसारित करने वाला एक राज्य का DGP अपने कार्यालय और वर्दी को बदनाम करता है. अपने जूनियर्स के लिए एक बुरी मिसाल कायम करता है. यह आचरण नियमों का उल्लंघन भी है.
दरअसल गुप्तेश्वर पांडेय को महिमामंडित करने वाले वीडियो में बिग बॉस-12 के प्रतिभागी रह चुके दीपक ठाकुर ने गाया है. गुप्तेश्वर पांडेय को रॉबिनहुड बताने वाले इस गाने में उनका भरपूर महिमामंडन किया गया है. हालांकि प्रत्यक्ष तौर पर कोई ये नहीं स्वीकार कर रहा है कि वीडियो को गुप्तेश्वर पांडेय ने खुद बनवाया है. लेकिन वीडियो से जुडे लोग ऑफ द रिकार्ड बातचीत में कुछ अलग ही कहानी बताते हैं. इंडियन पुलिस फाउंडेशन ने जिस वीडियो पर आपत्ति जतायी है उसके गाने के बोल हैं-जनता के हीरो का काम जबर्दस्त है. गाने में ये भी बताया गया है कि बिहार में माफिया और अपराधी गुप्तेश्वर पांडेय के नाम से कांपते हैं. गाने का बोल है-यारों के यार हैं, ये जनता के हीरो, इनका काम सबसे मस्त है. गली-गली मोहल्ले में चर्चा है यारों...इंसान जबर्दस्त है. मसीहा गरीब के बक्सर गंगा पार के..गुप्तेश्वर पांडेय रॉबिनहुड बिहार के.
गौरतलब है कि गुप्तेश्वर पांडेय की सियासी महत्वाकांक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. कई पार्टियों ने उनकी जबरदस्त आलोचना की है. लेकिन गुप्तेश्वर पांडेय अलग ही दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि चूंकि उनका कोई गॉडफादर नहीं है इसलिए विपक्षी पार्टियां उन पर हमला कर रही है. गुप्तेश्वर पांडेय कह रहे हैं कि उन्हें 12 सीटों से चुनाव लड़ने का ऑफर है. लेकिन फिलहाल उन्होंने तय नहीं किया है कि किस सीट से और किस पार्टी से चुनाव लड़े. वे दावा कर रहे हैं कि वे बिहार की जिस सीट से चुनाव लड़ेंगे वहां से चुनाव जीतेंगे. गुप्तेश्वर पांडेय कह रहे हैं कि जब चोर, मवाली और गुंडे चुनाव लड़ सकते हैं तो वे क्यों नहीं चुनाव लड़ सकते.