फल व्यवसायी से दिनदहाड़े 5.75 लाख की लूट, हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

1st Bihar Published by: Vyom Dipansh Updated Mon, 02 Aug 2021 03:01:40 PM IST

फल व्यवसायी से दिनदहाड़े 5.75 लाख की लूट, हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

- फ़ोटो

NALANDA: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है और शायद यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र का है जहां बेखौफ अपराधियों ने इमादपुर इलाके में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। हथियार के बल पर अपराधियों ने फल व्यवसायी से 5 लाख 75 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये। इस घटना से व्यवसायियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

 


बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर पानी टंकी के पास नकाबपोश बदमाशों ने हथियार बल पर फल व्यवसायी से 5.75 लाख रुपये लूट लिया और घटनास्थल से भाग खड़े हुए। बताया जाता है कि मोहम्मद शारिक एहसान और मोहम्मद आशु दोनों भाई हैं। जो बाजार समिति से अपने घर इमादपुर जा रहे थे। तभी इसी दौरान पानी टंकी के पास हथियारों से लैस बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने इन्हें घेर लिया और पिस्टल की नोक पर उनके पास से नोटों से भरे बैग को लूट लिया।



शोर मचाने पर बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान नोटों से भरा बैग लेकर बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिहार थाना पुलिस ने छानबीन शुरू की। बिहारशरीफ में दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़ित ने इस संबंध में बिहार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।