1st Bihar Published by: Updated Sat, 04 Apr 2020 02:27:31 PM IST
- फ़ोटो
DESK : कोरोना का कहर जारी है. अबतक लाखों लोग इल लाइलाज बीमारी से पीड़ित हैं. कोरोना वायरस से लगातार बढ़ रहे संक्रमण के कारण कई देशों में लॉकडाउन है. दुनिया भर के तमाम स्पोर्ट्स इवेंट्स या तो रद्द किए जा रहे हैं, या फिर स्थगित किए जा रहे हैं.
इसी बीच भारत में इस साल नवंबर में होने वाले अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया है. इसकी घोषणा आज 4 अप्रैल को फीफा ने की. यह टूर्नामेंट 2 नवंबर से 21 नवंबर के बीच खेला जाना था.
फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप का मैच भारत में पांच वेन्यू पर खेले जाने थे. फीफा कन्फेडरेशन वर्किंग ग्रुप ने यह फैसला लिया. इसके लिए फीफा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि , 'नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी.'