Bihar Teachers: पटना हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, प्राइवेट कॉलेज के इन शिक्षकों को वेतन के साथ-साथ पेंशन का भी मिलेगा लाभ Tejashwi Yadav letter to PM: जाति जनगणना पर तेजस्वी ने पीएम को घेरा, मांगा ठोस एक्शन प्लान...कहा बिहार ने दिखाई राह, अब देश करे बदलाव! Bihar News: 14 वर्षीय महादलित किशोर पर अत्याचार, 4 महीने तक प्रताड़ित करती रही सेठानी Bihar barat murder: शादी समारोह के दौरान नर्तकियों से अश्लीलता का विरोध बना मौत का कारण! Bihar Premier League: IPL की तर्ज पर BPL में छक्के बरसाते नजर आएंगे वैभव सूर्यवंशी, इस महीने से होगा आयोजन Varanasi to Kolkata highway: बिहार से होकर गुजरेगा 6 लेन एक्सप्रेसवे, 35,228 करोड़ की लागत से होगा निर्माण CBSE Important Notice: रिजल्ट से पहले CBSE ने कर दिया बड़ा बदलाव, बोर्ड का ये नोटिस देख लें छात्र High Speed Trains: भारतीय रेलवे ने बदली 'हाई स्पीड ट्रेन' की परिभाषा, अब इतने किमी/घंटे से अधिक रफ्तार वाली ट्रेनों को ही मिलेगा यह विशेष तमगा Bihar weather update: बिहार में सुकून देने वाला रहेगा मौसम, बारिश और ठनका की भी संभावना Bihar Postal Service: ट्रेन और हवाई जहाज से भी कम समय में आपका सामान दिल्ली पहुंचाएगा डाक विभाग; जानिए क्या है नया प्लान
1st Bihar Published by: Updated Mon, 26 Dec 2022 04:31:05 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: मोतिहारी में Filpkart कंपनी के कार्यालय को निशाना बनाते हुए अपराधियों ने 5 लाख 79 हजार 898 रुपये लूट लिया था। इस लूटकांड मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के चार घंटे के भीतर इस मामले का उद्भेदन किया। पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा। जिनके पास से 4 लाख 90 हजार 280 रुपया बरामद किया गया।
दोनों अपराधियों के पास 4 पिस्टल, एक कट्टा,13 जिंदा कारतूस, एक चाकू, एक टाटा टियागो कार, फ्लिप कार्ट के दफ्तर से लूटा गया काला रंग का बैग और तीन पार्सल भी जब्त किया गया है। अपराधियों को पकड़ने वाले चिरैया थाना गश्ती दल के सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को एसपी डॉ. कुमार आशीष 10 हजार रुपये की राशि देकर पुरस्कृत करेंगे। इन पुलिस कर्मियों को होने वाले अपराध गोष्ठी में सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही एसआईटी के सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। गिरफ्तार अपराधियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
गौरतलब है कि 25 दिसंबर की शाम 7 बजकर 45 मिनट पर फ्लिप कार्ट कंपनी के दफ्तर में घुसकर अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। नगर थाना क्षेत्र के कोलूहरवा चौक स्थित फ्लिप कार्ट कंपनी के दफ्तर में घुसकर पांच अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर 5 लाख 79 हजार 898 रुपया लूट लिया था। जिसके बाद मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया और वायरलेस के माध्यम से सभी थानाध्यक्षों को गहन वाहन जांच का आदेश दिया गया।
जांच में जुटी एसआईटी ने चार घंटे के भीतर इस गैंग के दो अपराधी को लूट की राशि के साथ चिरैया ब्लॉक रोड से गिरफ्तार किया। लेकिन अभी भी तीन अपराधी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों की पहचान राजाबाजार थाना नगर के अभिषेक और तुरकौलिया के पाठक टोली पठखोलियां निवासी रूपेश के रूप में हुई है।
एसआईटी टीम में अरुण कुमार गुप्ता, अनु०पु०पदा०, सदर.. पु०नि० विश्वमोहन चौधरी, थानाध्यक्ष, नगर थाना, अ०नि अवनीश कुमार, थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना, अ०नि० मनीष कुमार, प्रभारी, तकनीकी शाखा, सिपाही कुमार विरजीवी, तकनीकी शाखा (स) सिपाही नित्यानन्द दूबे, तकनीकी शाखा, राजेश कुमार, अनु०पु०पदा०, सिकरहना 2. पु०नि० जयप्रकाश सिंह, ढाका अंचल, पु०अ०नि०सुनील कुमार, थानाध्यक्ष, चिरैया थाना, मु0अ0नि0 अवधेश कुमार सिंह, चिरैया थाना,चौकीदार- अनवर आलमा, गृहरक्षक-रामप्रकाश सिंह, ओम प्रकाश सिंह और दिनेश प्रसाद शामिल थे।