1st Bihar Published by: 15 Updated Sun, 04 Aug 2019 02:00:13 PM IST
- फ़ोटो
DESK : दोस्ती दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक है. हर किसी की जिंदगी में एक खास दोस्त होता है. दोस्त बनाना तो आसान होता है, लेकिन दोस्ती निभाना उतना ही मुश्किल। अपनी दोस्ती को यादगार बनाने के लिए ही हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है.अगर आप भी फ्रेंडशिप डे पर अपनी दोस्ती और भी गहरी करने के लिए अपने दोस्त को गिफ्ट देना चाहते है तो भूलकर भी ये गिफ्ट्स ना दें वरना आपकी दोस्ती खतरे में पड़ सकती है. आज हम आपको बताएँगे कि ऐसी कौन कौन सी चीजें है जो अशुभ मानी जाती हैं. रुमाल - अगर आप अपने फ्रेंड को रुमाल देने की सोच रहें हैं तो ऐसा बिलकुल भी न करें क्योंकि गिफ्ट के तौर पर रुमाल को सबसे अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से आपकी दोस्ती खतरे में पड़ सकती है. परफ्यूम - ज्यादातर लोग गिफ्ट देने के लिए परफ्यूम को बेस्ट चॉइस मानते है लेकिन इस गिफ्ट को अच्छा नहीं माना जाता। ऐसा माना जाता है किसी अपने को परफ्यूम गिफ्ट करने से रिश्तों में दरार की संभावनाएं बढ़ जाती है. ब्लैक कलर की गिफ्ट - काले रंग की वस्तु को भेंट में देना अशुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता हैं कि काला रंग राहु का रंग होता है, जो रिश्ते खराब कर सकता है। ऐसे में इस रंग के किसी भी चीज को गिफ्ट करने से परहेज करें। आर्टिफिशियल फूल - किसी को फूल देकर आप उसके चेहरे पर तो खुशी ला सकते हैं लेकिन ये उपहार के तौर पर शुभ नहीं माना जाता। आर्टिफिशियल फ्लॉवर नकली फीलिंग्स का प्रतीक होते हैं क्रॉकरी - दोस्तों को अक्सर लोग क्रॉकरी गिफ्ट करते हैं, लेकिन यह तोहफा भी आपकी दोस्ती में दरार डाल सकता है. दरअसल क्रॉकरी के सेट में छुरी-कांटा भी शामिल होता है. इसे कड़वाहट और दुश्मनी का प्रतीक माना जाता है. पर्स - फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को पर्स या कैश गिफ्ट करने से बिलकुल परहेज करें क्योंकि पैसा अच्छे-अच्छे रिश्तों को बिगाड़ देता है.