ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 02 Sep 2023 03:47:20 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: केंद्र की मोदी सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है। 18 से 22 सितंबर तक चलने वाली विशेष सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी। केंद्र सरकार द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है। जेडीयू ने कहा है कि केंद्र सरकार ने जिस दिन विशेष सत्र बुलाया है उस दिन गणेश चतुर्थी है, ऐसे में तुष्टिकरण का आरोप लगाने वाली बीजेपी को बताना चाहिए कि हिंदू विरोधी कौन है।
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। हिंदू विरोधी सरकार ने हिंदुओ के पर्व गणेश चतुर्थी के समय संसद का विशेष सत्र बुलाया हैं, ऐसे में बीजेपी बताए कि हिंदू विरोधी कौन है? नीरज ने कहा JDU जानना चाहती है कि गणेश चतुर्थी के समय संसद का विशेष सत्र क्यों बुलाया गया। उन्होंने कहा कि देश की संसद के अपमान का यह कौन सा राजनीति का संस्कार बीजेपी को हो गया है। आजाद हिंदुस्तान की पहली सरकार है जो किसी कानून पर बहस करने या फिर नया कानून बनाने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाई जाने के बाद चर्चा में है।
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 85 ए में है कि कैबिनेट की सलाह पर देश के राष्ट्रपति कभी भी संसद का सत्र बुला सकते हैं। फैसला संसदीय मामले की कैबिनेट कमेटी करती है और 9 मंत्रालय के मंत्री इसके सदस्य होते हैं। इनके द्वारा लिया गया फैसला राष्ट्रपति के पास भेजा जाता है और अंत में राष्ट्रपति मंजूरी देते हैं। नीरज कुमार ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री जी बताइए कि 9 विभागों के मंत्रियों की जो समिति है उसकी बैठक कब हुई।
बता दें कि बिहार में सरकारी स्कूलों में रक्षाबंधन,तीज समेत कई छठ तक की छुट्टियों में कटौती कर दिया गया है। छुट्टियों में कटौती होने के बाद शिक्षकों में सरकार के प्रति गहरा आक्रोश है। शिक्षक संघों से लेकर विपक्षी दल बीजेपी और एनडीए के दल इसका विरोध कर रहे हैं और बिहार की सरकार को हिंदू विरोधी बता रहे हैं हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के काम की सराहना की है और कहा है कि बहुत अच्छा काम हो रहा है। वहीं अब जेडीयू ने गणेश चतुर्थी के दिन विशेष सत्र बुलाने को लेकर सवाल खड़ा किया है।