1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Sep 2021 06:00:41 PM IST
- फ़ोटो
CHAPRA: बालू माफिया से साठगांठ के आरोप में गड़खा थाने के एसआई शशि रंजन प्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी संतोष कुमार ने अपर थानाध्यक्ष पर यह कार्रवाई की है। 4 ट्रकों को पकड़ने के बाद फिर छोड़ दिए जाने के मामले में शशि रंजन पर कार्रवाई की गयी है।
एसपी संतोष कुमार ने बताया कि अपर थानाध्यक्ष ने बीते दिनों बालू लदे कई ट्रकों को पकड़ा था लेकिन इसकी जानकारी ना तो उन्होंने हमें दी और ना ही डीएसपी को ही इस संबंध में बताया गया।
एसपी संतोष कुमार ने बताया कि अपने निजी स्वार्थ के लिए एसआई ने बालू माफिया से साठगांठ की और पकड़े गए चारों ट्रकों को छोड़ दिया था। इसी मामले में उन्हें निलंबित किया गया है।
छपरा सदर के SDPO एमपी सिंह को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।