Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार
1st Bihar Published by: tahsin Updated Fri, 29 Jul 2022 09:17:41 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: पूर्णिया में हो रहे मूसलाधार बारिश के कारण बड़ा हादसा टल गया। गैस टैंकर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिस वक्त आग लगी उसी समय भीषण बारिश भी होने लगी जिसके कारण बहुत बड़ी घटना होने से बच गयी। घटना कितनी भयावह यह इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जहां पर गैंस टैकर में आग लगी वही पर करीब 200 गैस टैंकर कतार में खड़ा था।
पूर्णिया के बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी में एक बड़ा हादसा टल गया। इस मामले में प्रशासन की महिला अधिकारी का बयान गैर जिम्मेदाराना था। उन्होंने कहा कि बड़ा हादसा हो सकता था हुआ तो नहीं ना। दरसल शाम करीब 4 बजकर 30 मिंट में बियाडा स्थित एचपी गैस प्लांट का गैस से लोडेड टैंकर में अचानक आग लग गयी । जिससे बड़ा हादसा हो सकता था । लेकिन उसी वक़्त मूसलधार बारिश के कारण आग पर काबू पा लिया गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस टैंकर के आस पास 200 गैस लोडेड टैंकर खड़े थे । अगर टैंक ब्लास्ट होता तो कई इलाका प्रभावित हो जाता।
टैंकर के समीप प्लाईवुड फैक्ट्री के प्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया कि शाम करीब साढ़े 4 बजे बारिश हो रही थी । वो अपने फैक्ट्री से बाहर जैसे ही निकले उनकी नज़र आग लगे टैंकर पर पड़ी । जिसके बाद बाकी खड़ी टैंकर के ड्राइवर को ढूंढा तो सब वहां से फरार थे । किसी तरह उन्होंने इसकी सूचना एचपी प्लांट को पहुंचाई । तब तक आग बढ़ती चली गयी । उधर सूचना बियाडा के अध्यक्ष रूपेश सिंह को मिली । जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया । रूपेश सिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम चंद मिनट में पहुंच गई । रूपेश ने बताया कि गैस प्लांट के बाहर रोज़ाना करीब 200 से अधिक लोडेड टैंकर खड़ी रहती है । शुक्र है कि मूसलाधार बारिश ने इस आग को बुझा दिया । अगर ये हादसा होता तो पूरा पूर्णिया राख में तब्दील हो जाता । इसकी ज़िम्मेदारी आखिर कौन लेगा ।
इधर घटना के बाद पुर्णिया डीएम ने संज्ञान लेते हुए वरीय अधिकारी को बियाडा स्थित गैस प्लांट के समीप हुए घटना स्थल के पास भेजा । स्थलीय जांच के लिए पहुंची अधिकारी ने घटना की सम्पूर्ण जानकारी ली । साथ ही पहले तो एचपी प्लांट के प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई । पूरी घटना का जिम्मेदार बताया । कड़े तेवर में प्लांट के अंदर गयी और फिर जब वापिस आयी तो मैडम के तेवर एकदम नरम थे । पहले तो मीडिया के सवालों का जवाब देना ज़रूरी नहीं समझी और फिर कहा कि देखिए गाड़ी खड़ी है कुछ हुआ नहीं है ।
जब पूछा गया कितना बड़ा हादसा हो सकता था तो वरीय अधिकारी कहती हैं कि हो सकता था हुआ तो नहीं न । इस गैर जिम्मेदाराना बयान के बाद बियाडा के अध्यक्ष रूपेश सिंह ने कहा कि मैडम पगले ज़िम्मेदार ठहरा रही थी गैस प्लान को जब गैस प्लांट के कार्यालय से लौटी तो कहती हैं सुधार कर लेंगे ये लोग। हादसे में जली टैंकर के ड्राइवर ने बताया कि वो 2 दिन से इस स्थान पर गाड़ी लोडेड गैस के साथ खड़ी है । आग कैसे लगा इसका पता नहीं । उन्हें यहां करीब 5 से 6 दिन लग जाता है गैस अनलोड करने में । रोज़ाना 24 से 32 गाड़ियां अनलोड होती हैं । यहां सैंकड़ो लोडेड टैंकर अपने बारी का इंतज़ार करते हैं ।