1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Tue, 10 Dec 2019 09:21:02 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नागरिकता संशोधन विधेयक के लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का आभार जताया है.
मंगलवार की सुबह गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि 'ऐतिहासिक नागरिकता संशोधन विधेयक को वास्तविक बनाने के लिए नरेन्द्र मोदी जी एवं अमित शाह जी का आभार व्यक्त करता हूं. यह बिल हिन्दुस्तान को पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं, गैर मुस्लिम के लिए अपने दरवाजे खोलने की अनुमति देगा.'
बता दें कि लोकसभा में विधेयक पारित होने पर सोमवार की शाम भी गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान पर जोरदार हमला किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में पूजा स्थल सुरक्षित नहीं है, वहां हिंदू की बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं है. उन्होंने ट्वीट किया था कि 'कांग्रेस/नेहरू और जिन्ना ने 1947 में धर्म के आधार पर देश का बंटवारा किया. आज वहां ना उनका पूजा स्थल सुरक्षित है और ना ही उनकी बहू बेटी. आज मोदी जी-शाह जी जोड़ी ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में प्रताड़ित हो रहे अल्पसंख्यक का दर्द समझा और उन्हें आश्रय देने का फैसला किया.'