जीएनएम कालेज के छात्रावास में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, छात्राओं की बची जान

1st Bihar Published by: Ranjan Singh Updated Fri, 13 May 2022 10:40:45 AM IST

जीएनएम कालेज के छात्रावास में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, छात्राओं की बची जान

- फ़ोटो

SASARAM: खबर सासाराम से की है, जहां सदर अस्पताल के परिसर में स्थित जीएनएम कालेज के छात्रावास में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई है। देखते ही देखते आग सभी कमरों तक फैल गई है। बताया जाता है कि आग की लपटों से छात्रावास में रह रही छात्राएं घबराकर बाहर भाग आई। बाद में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। 


छात्रावास के प्राचार्य श्रवण शर्मा ने बताया कि संभवत: आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। छात्रावास में प्लाईवुड से सेलिंग का काम चल रहा है। जिस कारण पहले सेलिंग में शॉर्ट सर्किट से आज लगी फिर प्लाईवुड में और उसके बाद आग नीचे के टेबल पर फैलने लगी। लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। इस प्रकार आग को फैलने से रोक दिया गया। लेकिन थोड़ी देर के लिए छात्रावास में रह रही छात्राएं भयभीत होकर चिल्लाने लगी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और स्थिति सामान्य हो गई है।