छपरा: गोली मारकर युवक की हत्या, घर के दरवाजे पर अपराधियों ने मारी गोली

1st Bihar Published by: Updated Sun, 07 Aug 2022 08:29:59 AM IST

छपरा: गोली मारकर युवक की हत्या, घर के दरवाजे पर अपराधियों ने मारी गोली

- फ़ोटो

CHAPRA: बड़ी खबर बिहार के छपरा से आ रही है, जहां गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया है। अपराधियों ने घर के दरवाजे पर ही युवक को गोलियों से भुन दिया, जिसके बाद उसकी हत्या हो गई। घटना छपरा के इंदिरा नगर की है। 



मृतक की पहचान छपरा के इंदिरा नगर के रहने वाले मोतीलाल चौधरी के बेटे बबलू के रूप में की गई है। इस वारदात की खबर सुनते ही धीरे-धीरे मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या किसने की और इसके पीछे की वजह क्या थी। 



इस घटना को लेकर तरह-तरह की बात सामने आ रही है। कोई इसे पुरानी रंजिश बता रहा है तो कोई इसे अपराधियों का बढ़ता मनोबल बता रहा है। हालांकि अभी पुलिस जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल देखने को मिल रहा है।