नियोजित शिक्षकों के प्रदर्शन से डरी सरकार,गर्दनीबाग धरना स्थल पर लगाया ताला

1st Bihar Published by: 9 Updated Thu, 05 Sep 2019 01:48:49 PM IST

नियोजित शिक्षकों के प्रदर्शन से डरी सरकार,गर्दनीबाग धरना स्थल पर लगाया ताला

- फ़ोटो

PATNA: बड़ी खबर पटना से है जहां नियोजित शिक्षकों के गुरुवार को बड़े प्रदर्शन को देख प्रशासन ने उनके खिलाफ कार्रवाई करनी शुरु कर दी है. गर्दनीबाग धरना स्थल पर अलग-अलग जिलों से जुट रहे शिक्षकों को देख जिला प्रशासन ने धरना स्थल पर ताला जड़ दिया है. वहीं टेंट लगा रहे व्यवसायी को भी मारपीट कर पुलिस ने मौके से उसे भगा दिया है. बता दें कि समान काम समान वेतन के मामले पर नियोजित शिक्षकों ने आज राजधानी पटना में बड़े प्रदर्शन का एलान किया है. नियोजित शिक्षकों के प्रदर्शन को देख सरकार ने भी इसे रोकने के तमाम  उपाय किए हैं. राज्य सरकार ने 5 सितंबर को मिलने वाली छुट्टी को कैंसल कर दिया है साथ ही छुट्टी पर रहनेवाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.