1st Bihar Published by: Updated Wed, 11 Mar 2020 06:45:34 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : दिल्ली हिंसा पर देश के गृह मंत्री अमित शाह संसद में सफाई पेश कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि होली में इस विषय पर जानबूझ कर चर्चा नहीं की गयी क्योंकि होली के वक्त भावनाएं भड़कने की आशंका बन सकती थी। वहीं उन्होनें ट्रंप यात्रा का भी हवाला दिया। वहीं हिंसा रोकने के लिए उन्होनें दिल्ली पुलिस को क्लीन चिट थमा दिया है।
अमित शाह ने कहा कि पुलिस ने दंगे को दिल्ली में फैलने नहीं दिया। ये हिंसा दिल्ली के चार फीसदी और 13 फीसदी आबादी में सीमित रखने का काम पुलिस ने किया। 12 थानों में हिंसा रुकी रही। भड़काने का काम हर जगह हुआ। पुलिस की जिम्मेदारी थी हिंसा को रोकना।24 फरवरी को 2 बजे के आसपास पहली सूचना मिली. 25 फरवरी को रात 11 बजे आखिरी सूचना मिली। दिल्ली पुलिस ने 36 घंटे में हिंसा को समेटना का काम किया।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं डोनाल्ड ट्रंप के कार्यक्रमों में बैठा था। मेरा जाना भी पहले से तय था। मैं जिस दिन गया उस दिन कोई घटना नहीं हुई। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा मैं दिल्ली शाम को 6:30 बजे वापस आ गया था, मैं ताजमहल देखने नहीं गया था। मैं सीधा दिल्ली आया। उसके बाद दूसरे दिन राष्ट्रपति भवन में ट्रंप की अगवानी हुई, मैं वहां नहीं गया। दोपहर को लंच हुआ मैं वहां नहीं गया, रात को डिनर हुआ मैं डिनर में भी गया नहीं गया। पूरा समय मैं दिल्ली पुलिस के साथ बैठकर इस पूरे मामले की समीक्षा कर रहा था।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हिंसा के लिए जो भी जिम्मेदार होगा उसको छोड़ा नहीं जाएगा। 100 से ज्यादा हथियार बरामद किया गया है। हिंसा को फंड देने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। किसी भी निर्दोष को सजा नहीं दी जाएगी। पूरे सबूत के बाद गिरफ्तारी की जा रही है। उन्होनें कहा कि गुनहगारों को पकड़ने के लिए पूरी व्यवस्था शुरू कर दी गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा 27 तारीख से आज तक 700 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा दिल्ली में हिंसा फैलाने के लिए 300 से ज्यादा लोग यूपी से आए थे, यह गहरी साजिश थी।