भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं Bihar News: बिहार के इस कस्बे को मिला शहर का दर्जा, बना नया नगर पंचायत; अब मिलेगी शहरी सुविधाएं
1st Bihar Published by: Updated Mon, 18 Oct 2021 05:16:19 PM IST
- फ़ोटो
DESK : इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है. बहुचर्चित रणजीत सिंह हत्याकांड में कोर्ट का फैसला आ गया है. पंचकूला स्थित सीबीआई कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम समेत 5 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. डेरा सच्चा सौदा के संचालक को सजा सुनाए जाने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. सुनारिया जेल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
गौरतलब हो कि 8 अक्टूबर 2021 को पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट द्वारा बलात्कारी गुरमीत राम रहीम, कृष्ण लाल, अवतार, जसवीर और सबदील को आईपीसी की धारा 302 और 120बी के तहत दोषी करार दिया गया था. इसी मामले में पंचकूला स्थित सीबीआई कोर्ट फैसला आया है. कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा के संचालक गुरमीत राम रहीम और उसके चार साथियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा कोर्ट ने राम रहीम पर 31 लाख रुपये और बाकि दोषियों पर पचास -पचास हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
आपको बता दें कि खानपुर कोलिया गांव के रहने वाले रणजीत सिंह की हत्या 10 जुलाई 2002 को हत्या हुई थी. रणजीत सिंह डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति के सदस्य थे. वह अपने घर से कुछ ही दूरी पर जीटी रोड के साथ लगते अपने खेतों में नौकरों को चाय पिलाकर वापस घर जा रहे थे. हत्यारों ने अपनी गाड़ी जीटी रोड पर खड़ी रखी और वे धीरे से खेत से आ रहे रणजीत सिंह के पास पहुंचे और काफी नजदीक से उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया था.
दरअसल सिरसा डेरे के प्रबंधन को यह शक था कि साध्वी यौन शोषण की गुमनाम चिट्ठी रणजीत सिंह ने अपनी बहन से लिखवाई थी. पुलिस की जांच से असंतुष्ट होकर रणजीत के पिता ने जनवरी 2003 में हाईकोर्ट में सीबीआई जांच की मांग के लिए याचिका दायर की थी. तब सीबीआई ने जांच के बाद आरोपियों पर केस दर्ज किया था और 2007 में चार्ज फ्रेम किए थे. काबिलेजिक्र है कि मामले का मुख्य आरोपी गुरमीत राम रहीम रोहतक सुनारिया जेल में 2 साध्वियों के यौन शोषण आरोप में 20 साल की सजा और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहा है.
फैसला आने के बाद सुनारिया जेल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है बंदियों से मिलने पर भी रोक लगा दी गई है. आपको बता दें कि जेल प्रशासन सुबह से ही हाई अलर्ट पर था लेकिन अब सुरक्षा व्यवस्था और भी चाक चौबंद कर दी गई है. हर किसी को जांच पड़ताल के बाद ही कांप्लेक्स में प्रवेश करने दिया जा रहा है.