1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 02 Dec 2023 09:48:53 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग हर साल अब 30 सितंबर को संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा पीटी और हर साल जनवरी के पहले सप्ताह में मेंस परीक्षा आयोजित करवाने की प्लान बना रही है। इस बात की जानकारी खुद आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्विटर पर एक्स करते हुए दी है।
अतुल प्रसाद ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि - इंटीग्रेटेड 69 वीं सीसीई मुख्य परीक्षा 3 से 7 जनवरी 2024 को होगी। वहीं 70 वीं सीसीई पीटी 30 सितंबर को आयोजित होने की संभावना है।
वहीं, शिक्षक भर्ती परीक्षा हर साल अगस्त के आखिरी सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है आयोग परीक्षा कैलेंडर के अनुसार ही परीक्षा कराने की योजनाओं पर काम कर रहा है। बीएससी की कोशिश होगी परीक्षा समय पर हो और रिजल्ट भी समय पर जारी किया जाए ताकि अभ्यर्थियों को समय पर नौकरी मिल सके।
उधर आयोग की ओर से देश भर की सबसे बड़ी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट 7 दिनों के अंदर जारी कर दिया गया है वहीं दूसरे चरण की परीक्षा भी 7 दिसंबर से 15 दिसंबर तक कर का रिजल्ट नए साल से पहले या नए साल के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है। इस वक्त की जानकारी आयोग ने पहले ही दे दी है