मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी
1st Bihar Published by: Updated Sun, 14 Aug 2022 08:35:03 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA: नालंदा के सिलाव थाना परिसर में जमकर ड्रामा हुआ। महिलाओं ने मिलकर एक शख्स की पिटाई कर दी। उस शख्स को पीटते हुए महिलाएं थाने लेकर पहुंची और पुलिस से कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की। दरअसल इन महिलाओं ने आरोप लगाया कि इस शख्स ने अपनी बीवी, बेटा और बेटी को हरियाणा में बेच दिया।
5 साल पहले तीनों को लेकर वह गया था उसके बाद लेकर वापस घर नहीं पहुंचा। परिवारवालों को यह लग रहा था कि तीनों हरियाणा में अच्छे से जीवन बसर कर रहे हैं लेकिन जब पता चला कि तीनों का बेच दिया गया है। तब से परिवार के लोग आरोपी की तलाश में जुट गये। आज अचानक खेमन नामक इस शख्स को सिलाव में देखा गया। फिर क्या था ससुराल वालों ने उसकी जमकर खातिरदारी कर दी।
आरोपी से पूछा गया कि तीनों को कहा बेचे तो कुछ भी बताने को तैयार नहीं था। रिश्ते में सरहज लगने वाली महिला बसंती देवी ने अपने ननदोसी की डंडे से पिटाई कर दी। फिर पीटते हुए अपने ननदोसी को लेकर सिलाव थाने पहुंची जहां पुलिस से इस मामले की जांच करने और आरोपी को सजा दिए जाने की मांग की। हालांकि अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। काफी देर तक यह ड्रामा सिलाव थाने में चलता रहा।
बताया जाता है कि 5 साल पहले बेन थाना क्षेत्र के मैंजरा गांव निवासी खेमन की शादी सिलाव के रूबी देवी से हुई थी। रूबी पहले से दो बच्चों की मां थी। पति की मौत के बाद उसने खेमन से दूसरी शादी की थी। शादी के बाद खेमन पत्नी और दोनों बच्चों को लेकर हरियाणा कमाने चला गया। जहां तीनों को तीन जगह बेच दिया। लड़की को 20 हजार रूपये में जबकि बेटा को 50 हजार में बेच दिया। यही नहीं पत्नी को भी बेच दिया और तब से गायब हो गया था। तीनों के परिवारवालों को भी इसकी भनक नहीं होने दी। यह ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला है फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।