1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Thu, 10 Sep 2020 11:46:24 AM IST
- फ़ोटो
JAMUI : मलयपुर थाना क्षेत्र के बनोली गांव के समीप रुपए कलेक्शन कर जमुई जा रहे एक बंधन बैंक कर्मी से तीन हथियारबंद लुटेरों ने 18 हजार रुपए लूट लिए. वहीं पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है.
बताया जाता है कि बंधन बैंक कर्मी अपने ग्राहकों से कलेक्शन के लिए कर्मचारी रंजीत कुमार बरहट प्रखंड के भालुका गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद के घर में अपने ग्राहकों के साथ बैठक किये जिसमें करीब 64 हजार रुपए की वसूली भी की. वहीं कर्मचारी द्वारा 46 हजार रुपए अपने ग्राहक को लोन के रूप में देकर वह बायपास रोड स्थित एलआईसी के समीप कार्यालय के लिए निकले थे तभी पहले से घात लगाए तीन हथियारबंद लुटेरों ने काले रंग की अपाची बाइक पर सवार होकर बैंक कर्मी से लूटपाट की.
घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद मलिकपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं. अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. थाना अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.