हत्या के आरोपी मंत्री के खिलाफ एक्शन की मांग, DGP से मिलेंगे बिहार BJP के नेता

हत्या के आरोपी मंत्री के खिलाफ एक्शन की मांग, DGP से मिलेंगे बिहार BJP के नेता

PATNA : नीतीश कैबिनेट में शामिल मंत्री इसरायल मंसूरी पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज सुबह से ही भाजपा काफी आक्रामक रूप में दिख रही है।भाजपा के तरफ से आज सुबह से ही इनको कैबिनेट से हटाने की मांग की जा रही है। इसके बाद अब इस मामले को लेकर बिहार के विपक्ष में बैठी पार्टी भाजपा आज शाम 4.30 बजे DGP से मुलाकात करेगी। 


दरअसल, बिहार सरकार के मंत्री इसरायल मंसूरी पर कांटी में एक युवक की हत्या में संलिप्तता का आरोप लगा था। इसको लेकर भाजपा लगातार हंगामा कर रही है। हालांकि, इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष से कागज की मांग की थी और सदन में आश्ववासन दिया था कि इस मामले की जांच कराएंगे।  


वहीं, एक बार फिर से मंत्री पर आरोप लगा है कि, उनके ही सहयोगी ने अब इस महिला के  दामाद की हत्या की धमकी दे रहे हैं। इसी को लेकर विपक्ष ने प्रश्नकाल में इस मुद्दे को उठाया और हंगामा किया। विपक्ष ने इस मामले में फिर से मुख्यमंत्री से जवाब मांगा है। हालांकि, सरकार के तरफ से संसदीय मंत्री जवाब देने को आगे आये तो भाजपा ने इसका विरोध कर दिया। भाजपा विधायकों ने सदन में ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। वेल में विपक्षी विधायक तालियां बजाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे।


आपको बताते चलें कि, भाजपा इस मामले में अब तक सीएम नीतीश सरकार की तरफ से कोई एक्शन नहीं लेने के कारण काफी नाराज है और अब इसी से नाराज भाजपा सदस्यों ने डीजीपी से मिलकर उनसे मामले की पूरी जानकारी लेने का निर्णय लिया है। साथ ही आरोपी मंत्री पर जांच तेज करने की भी मांग करने की बात कही जा रही है।